Vodafone Recharge Plans: टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने अपने प्रीपेड यूज़र्स के लिए 558 रुपये और 398 रुपये वाले दो नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं। केवल इतना ही नहीं, Vodafone ने अपने 19 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को भी संशोधित किया है। आइए अब आपको 558 रुपये वाले प्लान और 398 रुपये वाले प्लान के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में जानकारी देते हैं।

Vodafone 558 Plan

558 रुपये वाले वोडाफोन प्रीपेड प्लान के साथ हर दिन 3 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलता है, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल, प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की है।

558 रुपये वाले वोडाफोन प्लान के साथ मिलने वाले अतिरिक्त बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान के साथ यूज़र को 499 रुपये वाले वोडाफोन प्ले (Vodafone Play) और 999 रुपये वाले Zee5 का एक्सेस मिलता है।

Vodafone 398 Plan

वोडाफोन का 398 रुपये वाला प्लान के साथ भी समान डेटा बेनिफिट्स मिलते हैं, जैसे कि यह प्लान भी यूजर को हर रोज 3GB हाई-स्पीड डेटा लेकिन इस प्लान की वैलिडिटी केवल 28 दिनों की है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉल और हर रोज 100 एसएमएस मिलते हैं।

दोनों ही नए प्लान वोडाफोन की आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव हैं। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि 398 रुपये वाला प्लान मुंबई और मध्यप्रदेश दोनों ही सर्किल के लिए उपलब्ध है। वहीं, दूसरी तरफ 558 रुपये वाला वोडाफोन प्लान अभी मध्यप्रदेश सर्किल के लिए उपलब्ध है।

Vodafone Plans

Vodafone Plans: जानें, वोडाफोन प्लान्स के बारे में (फोटो- वोडाफोन डॉट इन)

Vodafone 19 Recharge Plans

वोडाफोन के 19 रुपये वाले प्लान के साथ अब ज्यादा डेटा मिलेगा। याद करा दें कि इस प्लान के साथ पहले 150 एमबी डेटा दिया जाता था लेकिन अब यह प्लान यूजर को 200 एमबी डेटा प्रदान करेगा।

किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल की भी सुविधा मिलती है लेकिन इस प्लान की वैलिडिटी 2 दिनों की है। बदलाव के साथ 19 रुपये वाला यह प्लान मुंबई, मध्यप्रदेशन और हरियाणा सर्किल के लिए लिस्ट किया गया है।

याद करा दें कि हाल ही में वोडाफोन ने अपने यूज़र्स के लिए 997 रुपये वाला लॉन्ग-टर्म प्लान लॉन्च किया था। अगर आप वोडाफोन के इस प्लान के बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं तो हमारी 997 रुपये वाले वोडाफोन प्लान वाली कॉपी को पढ़ें।