'तानाजी' के लिए आज आई एक और गुड न्यूज, आप भी जानेंगे तो हो जाएंगे खुश
Advertisement

'तानाजी' के लिए आज आई एक और गुड न्यूज, आप भी जानेंगे तो हो जाएंगे खुश

'तानाजी' 200 करोड़ के काफी करीब पहुंच चुकी है. करीब 2 हफ्ते लगातार धमाकेदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने के बाद मेकर्स को उम्मीद है कि यह हफ्ता भी रिपब्लिक डे होने की वजह से फिल्म को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा.

'तानाजी' के लिए आज आई एक और गुड न्यूज, आप भी जानेंगे तो हो जाएंगे खुश

नई दिल्ली : फिल्म 'तानाजी : द अनसंग वॉरियर' (Taanaji: The unsung warrior) ने  अनसंग हीरो तानाजी मालसुरे की कहानी को लोगों तक पहुंचाया. इस फिल्म की सफलता से ये साफ हो गया है कि ऐतिहासिक फिल्मों के प्रति लोगों की रुचि कम नहीं हुई है. अब इसके लिए एक और बड़ी खबर आई है. यह फिल्म हरियाणा में टैक्स फ्री होने के बाद अब महाराष्ट्र में भी टैक्स फ्री हो गई है. महाराष्ट्र में काफी लंबे समय से इसे टैक्स फ्री करने की बात चल रही थी. वैसे इसे देर से उठाया गया कदम ही कहा जाएगा क्योंकि फिल्म को करीब दो हफ्ते के बाद टैक्स फ्री किया गया है.

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तो फिलहाल यही बताते हैं. 200 करोड़ के काफी करीब पहुंच चुकी है. करीब 2 हफ्ते लगातार धमाकेदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने के बाद मेकर्स को उम्मीद है कि यह हफ्ता भी रिपब्लिक डे होने की वजह से फिल्म को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा.

आइए हर दिन के हिसाब से बताते हैं कि आपको तानाजी की कमाई. बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार- 'तानाजी' ने अपने 12वें दिन लगभग 7 करोड़ रुपये की कमाई की हैं, जिसके बाद उसकी बॉक्स ऑफिस पर अब तक कुल कमाई लगभग 183.34 करोड़ रुपये पहुंच गई है. वहीं 'छपाक' बॉक्स ऑफिस पर अब तक कोई कमाल कर दिखाने में विफल रही है. वहीं, 11वें दिन 'छपाक' की झोली में लगभग 45 लाख रुपये आ पाए हैं, इस हिसाब से अब तक 'छपाक' की कमाई महज 29.70 करोड़ रुपये ही हुई है.

बॉक्स ऑफिस की रिपोर्ट के मुताबिकृ- शुक्रवार को इस फिल्म ने 15.10cr, शनिवार को 20.57cr, रविवार को 26.26cr, सोमवार को 13.75cr,मंगलवार को 15.28cr, बुधवार 16.72cr, गुरुवार को 11.23cr, दूसरे शुक्रवार को 10.06cr, दूसरे शनिवार को 16.36cr, दूसरे रविवार को 22.12cr, दूसरे सोमवार 8.17cr, दूसरे मंगलवार 7.72cr. टोटल: 183.34cr

अजय देवगन और काजोल इसकी सफलता से काफी खुश हैं, वहीं इस फिल्म में विलेन बने सैफ अली खान ने फिल्म पर ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. सैफ ने कहा कि उन्हें ये रोल अच्छा लगा इसलिए कर लिया था, लेकिन भविष्य में ऐसी गलती नहीं दोहराएंगे.

बॉलीवुड की और भी खबरें यहां पढ़ें

Trending news