sports
  • text

PRESENTS

sponser-logo
रवि शास्त्री ने बताई जीत की वजह, कहा- ऑस्ट्रेलिया ने एक गेंद के आगे टेक दिए घुटने
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / खेल / रवि शास्त्री ने बताई जीत की वजह, कहा- ऑस्ट्रेलिया ने एक गेंद के आगे टेक दिए घुटने

रवि शास्त्री ने बताई जीत की वजह, कहा- ऑस्ट्रेलिया ने एक गेंद के आगे टेक दिए घुटने

रवि शास्‍त्री ने कहा कि इस ब्रेक के समय में खिलाड़ी फ्रेश हो जाएंगे (फाइल फोटो )
रवि शास्‍त्री ने कहा कि इस ब्रेक के समय में खिलाड़ी फ्रेश हो जाएंगे (फाइल फोटो )

India vs Australia: टीम इंडिया ने बेंगलुरु वनडे में 7 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया

    बेंगलुरु. मुंबई में 10 विकेट की करारी हार झेलने के बाद टीम इंडिया के फैंस को लगा था कि तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहेगा. हालांकि ऐसा हुआ नहीं. राजकोट और बेंगलुरु में टीम इंडिया (India vs Australia) ने जबर्दस्त पलटवार किया और जानदार जीत हासिल करते हुए वनडे सीरीज अपने कब्जे में कर ली. वैसे तो भारत की जीत में उसके बल्लेबाजों ने अहम योगदान दिया. राजकोट में केएल राहुल और शिखर धवन ने अर्धशतकीय पारी खेली. फिर इसके बाद बेंगलुरु में रोहित शर्मा के बल्ले से सेंचुरी निकली और विराट कोहली ने अर्धशतक जमाकर भारत को जीत दिला दी. हालांकि हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) को लगता है कि वनडे सीरीज में भारत ने अपनी गेंदबाजी की वजह से सीरीज पर कब्जा किया.

    cricket news, sports news, india vs australia, indian cricket team, virat kohli, playing eleven, team india, क्रिकेट न्यूज, इंडिया वस ऑस्ट्रेलिया, इंडियन क्रिकेट टीम, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम, प्लेइंग इलेवन, मुंबई वनडे, mumbai oneday
    मोहम्मद शमी ने सीरीज में लिए 7 विकेट


    गेंदबाजों ने किया कमाल
    पहले वनडे में एक भी विकेट नहीं लेने वाले भारतीय गेंदबाजों ने राजकोट और मुंबई में कमाल की गेंदबाजी की. जसप्रीत बुमराह ने रन रोके, वहीं नवदीप सैनी और मोहम्मद शमी ने डेथ ओवर्स में कहर बरपाती हुई यॉर्कर से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए. खासकर शमी ने राजकोट में 3 और फिर बेंगलुरु में 4 विकेट लिए. सैनी ने भी अपने 3 विकेट डेथ ओवर्स में झटके.

    India vs Sri Lanka Live Match, 3rd T20 Match at Maharashtra Cricket Association Stadium, Pune: भारत सीरीज में 1-0 से आगे है
    बुमराह ने की कंजूस गेंदबाजी


    रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने टीम इंडिया की डेथ ओवर में बॉलिंग की तारीफ करते हुए कहा, 'अगर विरोधी टीमें हमारे खिलाफ आखिरी 10 ओवरों में रन बनाने की कोशिश कर रही हैं तो उन्हें चौंकने पर मजबूर होना पड़ेगा. टीम इंडिया के पास गजब की विविधता है. खेल भले ही 130 साल पुराना हो लेकिन यॉर्कर गेंद अब भी वनडे क्रिकेट में बेस्ट गेंद है. मुझे फर्क नहीं पड़ता बल्लेबाज कौन है, अगर हम यॉर्कर सही से फेंकेंगे तो बल्लेबाज जरूर आउट होगा.'

    india tour of new zealand, team india selection, india new zealand series, indian team players, hardik pandya comback, suryakumar yadav team india, इंडिया न्‍यूजीलैंड दौरा, इंडियन टीम का ऐलान, हार्दिक पंड्या टीम इंडिया, इंडिया न्‍यूजीलैंड सीरीज, इंडियन क्रिकेट टीम
    तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को बधाई देते टीम इंडिया के साथी. (PTI Photo)


    टीम इंडिया की वापसी पर नाज
    हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने ये भी कहा कि टीम ने पहला मैच हारने के बाद शानदार व्यक्तित्व दिखाया. रवि शास्त्री ने कहा, 'लड़कों ने जानदार व्यक्तित्व दिखाया. ये मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि हम मुंबई में हारे थे और इसके बावजूद टीम को भरोसा था कि वो दो मैच लगातार जीत सीरीज पर कब्जा कर सकते हैं.'

    शिखर धवन का न्‍यूजीलैंड जाना खतरे में पड़ा, बाएं हाथ पर चढ़ा प्‍लास्‍टर

    Tags: Ravi shastri, Sports news, Virat Kohli