scorecardresearch
 

दिल्ली दंगल के लिए AAP के चुनावी वादे, जहां झुग्गी-वहीं मकान की गारंटी

दिल्ली चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी के संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज 'केजरीवाल की दस गारंटी' कार्यक्रम की शुरुआत कर रहे हैं. सीएम केजरीवाल की यह 10 गारंटी मेनिफेस्टो से अलग होगी.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो-ANI)
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो-ANI)

  • आज से शुरू होगी केजरीवाल की 10 गारंटी कार्यक्रम
  • कच्ची कॉलोनियों को मूलभूत सुविधाएं देने वादा
  • दिल्ली के हर बच्चे के लिए विश्वस्तरीय शिक्षा की व्यवस्था

दिल्ली चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी के संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज 'केजरीवाल की दस गारंटी' कार्यक्रम की शुरुआत कर रहे हैं. सीएम केजरीवाल की यह 10 गारंटी मेनिफेस्टो से अलग होगी. 'केजरीवाल की दस गारंटी' में जगमगाती दिल्ली से लेकर कच्ची कॉलोनियों को मुलभूत सुविधाएं देने की गारंटी की गई है. इसमें जहां झुग्गी, वहीं मकान भी शामिल है.

अरविंद केजरीवाल की 10 गारंटी योजना में 24 घंटे लगातार बिजली देने की बात कही गई है. दिल्ली में पानी का मुद्दा बड़ा है, केजरीवाल सरकार ने हर घर 24 घंटे शुद्ध पीने का पानी पहुंचाने का वादा किया है. अरविंद केजरीवाल सरकार शिक्षा के मुद्दे पर हमेशा गुणवत्ता को लेकर दावा करती रही है. आम आदमी पार्टी ने वादा किया है कि दिल्ली के हर बच्चे के लिए विश्वस्तरीय शिक्षा की व्यवस्था होगी.

1. जगमगाती दिल्ली

अरविंद केजरीवाल की फ्री बिजली योजना के तहत 24 घंटे लगातार बिजली दी जाएगी. दिल्ली के निवासियों को 200 यूनिट फ्री मुफ्त बिजली दी जाएगी. इसके साथ ही दिल्ली की गलियों में बिखरे तारों का सफाया किया जाएगा. अंडर ग्राउंड केबल के जरिए बिजली पहुंचाएगी जाएगी.

Advertisement

2. हर घर नल का जल

अरविंद केजरीवाल ने वादा किया है कि सबको 24 घंटे शुद्ध पीने के पानी की सुविधा दी जाएगी. दिल्ली में पानी साफ पानी का होना लोगों के लिए बड़ी समस्या है. ऐसे में केजरीवाल का वादा है कि हर परिवार को 20 हजार लीटर मुफ्त पानी उपलब्ध कराया जाएगा.

3. देश की सबसे बेहतर शिक्षा व्यवस्था

दिल्ली का शिक्षा मंत्रालय डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के पास है. दिल्ली की स्कूलों में मूलभूत सुधार करने का वादा आम आदमी पार्टी करती रही है. मनीष सिसोदिया खुद भी शिक्षा में सुधार करने का दावा करते रहते हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी ने वादा किया है कि दिल्ली के हर बच्चे के लिए होगी विश्वस्तरीय शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी. दिल्ली के स्कूलों को और ज्यादा बेहतर बनाया जाएगा.

4. सस्ता, सुलभ और बेहतरीन इलाज

दिल्ली चुनावों में अस्पताल का मुद्दा भी बड़ा है.  दिल्ली के हर परिवार को आधुनिक अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिक के जरिए इलाज की समुचित व्यवस्था करने का अरविंद केजरीवाल ने गारंटी लिया है.

5. सबसे बड़ी और सस्ती होगी यातायात व्यवस्था - विश्वस्तरीय यातायात व्यवस्था देने की गारंटी है. 11,000 से अधिक बसें दिल्ली की सड़कों पर होंगी. 500 किलोमीटर लंबा मेट्रो का नेटवर्क तैयार किया जाएगा. महिलाओं के साथ-साथ छात्रों को भी बस में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी.

6. प्रदूषण मुक्त दिल्ली - प्रदूषण कम करने के लिए दिल्ली में 2 करोड़ पेड़ लगाएंगे. अगले पांच सालों में लोगों को यमुना में डुबकी लगवा दूंगा.  मेरी गारंटी हैं. सार्वजिनक परिवहन सस्ते होंगे तो निजी वाहनों की संख्या कम होगी. स्कूलों के आसपास वैक्युम क्लीनर से धूल-मिट्टी साफ कराने की व्यवस्था करेंगे.

7. स्वच्छ एवं चमचमाती दिल्ली- दिल्ली के कूड़े को साफ कर देंगे. 5 साल में दिल्ली को चमका देंगे. सड़क पर जमा कूड़े कचरे को हटाएंगे.  

kejriwal_011920124116.jpgअरविंद केजरीवाल का 10 गारंटी कार्यक्रम

8. महिलाओं के लिए सुरक्षित दिल्ली- हमने डेढ़ लाख सीसीटीवी लगा दिए हैं. लेकिन अभी दिल्ली के चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी लगवाए जाएंगे. हर गली में स्ट्रीट लाइट लगेगी. बसों में मार्शल की तरह मोहल्ला मार्शल की व्यवस्था शुरू की जाएगी.

9. मूलभूत सुविधा युक्त कच्ची कॉलोनियां - कच्ची कॉलोनी में सड़क, नाली, गली, पानी, सीवर, मोहल्ला क्लीनिक और सीसीटीवी की सुविधा देने की गारंटी है.

Advertisement

10. जहां झुग्गी वहां मकान- गरीब लोगों के लिए झुग्गी-झोपड़ी के पास पक्के मकान बनाकर दूंगा.

वहीं, मेनिफेस्टो को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हफ्ते, दस दिन के बाद मेनिफेस्टो भी रिलीज कर देंगे. 

Advertisement
Advertisement