दिल्ली-NCR में छाया घना कोहरा, कम विजिबिलिटी के कारण सड़कों पर रेंग रहे हैं वाहन
Advertisement

दिल्ली-NCR में छाया घना कोहरा, कम विजिबिलिटी के कारण सड़कों पर रेंग रहे हैं वाहन

कोहरे का असर ट्रेन और विमान सेवाओं पर भी पड़ा है. घने कोहरे की वजह से 20 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. 

(फोटो- जय प्रकाश उपाध्याय)

नई दिल्ली: एनसीआर (NCR) में शनिवार की सुबह घना कोहरा (fog) छाया हुआ है. दिल्ली (Delhi) में पालम में विजिबिलिटी (visibility) सिर्फ 50 मीटर दर्ज की गई है. वहीं सफदरजंग में विजिबिलिटी 100 मीटर दर्ज की गई है. गाजियाबाद में भी विजिबिलिटी लगभग शून्य है. 

विजिबिलिटी कम होने का असर सड़कों पर भी दिखा जहां वाहनों की रफ्तार बेहद धीमी दिख रही थी. पूर्वी दिल्ली के पुश्ता रोड पर घना कोहरे के चलते वाहनों की रफ्तार बेहद धीमी रही. कोहरे का असर ट्रेन और विमान सेवाओं पर भी पड़ा है. घने कोहरे की वजह से 20 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. 

fallback

दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान (Temperature) 10.4℃ दर्ज किया गया है और वहीं अधिकतम तापमान 16℃ तक पहुंच सकता है. आज दिन भर आसमान में घना कोहरा छाया रहेगा. अगले 2 दिन भी इसी तरह से कोहरा बना रहेगा और न्यूनतम तापमान में और गिरावट आ सकती है.

fallback

बता दें दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश की वजह से एक बार फिर सर्दी बढ़ गई है. 

Trending news