scorecardresearch
 

जनकपुरीः 2013 की लहर में BJP को डिगा नहीं पाई AAP, 2015 में कर ली फतह

Delhi Assembly Election 2020 दिल्ली में अन्ना आंदोलन के बाद बनी आम आदमी पार्टी की लहर में भी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जिन कुछ सीटों को बचा पाई थी, उनमें जनकपुरी विधानसभा सीट का नाम शामिल है. लेकिन 49 दिनों की सरकार से अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा देने के बाद जब 2015 में चुनाव हुए तो बीजेपी जनकपुरी सीट बचा नहीं पाई और इस पर आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की.

Advertisement
X
Delhi Assembly Election 2020
Delhi Assembly Election 2020

  • बीजेपी के जगदीश मुखी जनकपुरी से लगातार 5 बार चुनाव जीते
  • 2015 के चुनाव में आम आदमी पार्टी के राजेश ऋषि विजय रहे

दिल्ली में अन्ना आंदोलन के बाद बनी आम आदमी पार्टी की लहर में भी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जिन कुछ सीटों को बचा पाई थी, उनमें जनकपुरी विधानसभा सीट का नाम शामिल है. लेकिन 49 दिनों की सरकार से अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा देने के बाद जब 2015 में चुनाव हुए तो बीजेपी जनकपुरी सीट बचा नहीं पाई और इस पर आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की.

बीजेपी ने लगातार पांच चुनाव जीते

दिल्ली में पहले विधानसभा चुनाव 1993 से 2013 तक बीजेपी का जनकपुरी सीट पर कब्जा बना रहा और जगदीश मुखी लगातार चुनाव जीतते रहे. विधानसभा में जनकपुरी का प्रतिनिधित्व करते हुए जगदीश मुखी दिल्ली सरकार में वित्त, नियोजन, आबकारी और कराधान और उच्च शिक्षा मंत्री रहे. दिल्ली विधानसभा का चुनाव हारने के बाद जगदीश मुखी अंडमान निकोबार दीप समूह के उपराज्यपाल बने. अभी वह असम के राज्यपाल हैं.  

ये भी पढ़ें: बवाना सीट पर कांग्रेस लगा चुकी हैट्रिक, फिर नहीं मिली जीत

बहरहाल, जनकपुरी का चुनावी इतिहास देखें तो पता चलता है कि बीजेपी के टिकट पर जगदीश मुखी 1993 से 2013 तक लगातार जीत हासिल करते रहे और कांग्रेस कभी इस सीट पर नंबर एक की पार्टी नहीं बन पाई. जनकपुरी से विधानसभा सदस्य रहते हुए जगदीश मुखी को तत्कालीन केंद्रीय योजना मंत्री प्रणब मुखर्जी ने देश के सर्वश्रेष्ठ योजना मंत्री के रूप में सम्मानित किया था. दो बार उन्हें दिल्ली विधानसभा में सर्वश्रेष्ठ विधायक के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उन्होंने 1993 से लगातार जनकपुरी निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया और AAP नेता राजेश ऋषि से 2015 में हारने तक, एक ही निर्वाचन क्षेत्र से लगातार पांच विधानसभा चुनाव जीतते रहे.

Advertisement

ये भी पढ़ें: तिलक नगर सीट पर बीजेपी-कांग्रेस के बीच टक्कर, AAP ने जमाया सिक्का

जनकपुरी विधानसभा सीट पर बीजेपी 1993, 1998, 2003, 2008 और 2013 का चुनाव लगातार जीतती रही. 2015 के चुनावों में आम आदमी पार्टी के राजेश ऋषि 71,802 (57.72%) मतों के साथ जीत हासिल की  जबकि बीजेपी के दिग्गज नेता जगदीश मुखी 46,222 (37.15%) वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. वहीं कांग्रेस के सुरेश कुमार को 4,699    (3.77%) वोटों से ही संतोष करना पड़ा.  

आम आदमी पार्टी के लिए चुनौती

फिलहाल, फरवरी 2020 में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक एवं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समक्ष अपना सबसे मजबूत किला बचाने की प्रबल चुनौती है.

पिछले विधानसभा चुनाव में दिल्ली विधानसभा की 70  में से 67 सीटें जीतने वाले केजरीवाल का जादू इस बार चलेगा या नहीं इस पर पूरे देश की निगाहें हैं. केजरीवाल अपने पांच वर्ष के कार्यकाल के दौरान विशेषकर स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों को गिनाते हुए इस बार भी पूरे आत्मविश्वास में हैं.

वर्ष 2013 के दिल्ली विधानसभा चुनाव से कुछ समय पहले ही ‘AAP’ का गठन हुआ था और उस चुनाव में दिल्ली में पहली बार त्रिकोणीय संघर्ष हुआ जिसमें 15 वर्ष से सत्ता पर काबिज कांग्रेस 70 में से केवल आठ सीटें जीत पाई जबकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार बनाने से केवल चार कदम दूर अर्थात 32 सीटों पर अटक गई. आम आदमी पार्टी को 28 सीटें मिलीं और शेष दो अन्य के खाते में रहीं.

बीजेपी को सत्ता से दूर रखने के प्रयास में कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को समर्थन दिया और केजरीवाल ने सरकार बनाई. लोकपाल को लेकर दोनों पार्टियों के बीच ठन गई और केजरीवाल ने 49 दिन पुरानी सरकार से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगा और फरवरी 2015 में आम आदमी पार्टी ने सभी राजनीतिक विश्लेषकों के अनुमानों को झुठलाते हुए 70 में से 67 सीटें जीतीं. भाजपा तीन पर सिमट गई जबकि कांग्रेस की झोली पूरी तरह खाली रह गई.

Advertisement
Advertisement