• Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • India Vs Australia, 2nd ODI Live | India Vs Australia [IND Vs AUS] Rajkot 2nd ODI Live Cricket Score Today Updates

भारत राजकोट में पहली बार जीता, ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराया; कुलदीप सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर

4 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
कुलदीप ने एलेक्स कैरी को आउट कर 100 विकेट पूरे किए। - Dainik Bhaskar
कुलदीप ने एलेक्स कैरी को आउट कर 100 विकेट पूरे किए।
  • भारत ने पहले 340 रन बनाए, ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.1 ओवर में 304 रन पर ऑलआउट हो गई
  • मैच में दो बल्लेबाज शतक से चूके, पहले धवन 96 रन पर आउट फिर स्मिथ 98 पर पवेलियन लौटे
  • तीन मैच की सीरीज 1-1 से बराबर, आखिरी मैच 19 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा

खेल डेस्क. भारत ने तीन वनडे की सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही उसने तीन वनडे की सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। राजकोट में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 340 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.1 ओवर में 304 रन पर सिमट गई। इस मैदान पर तीन वनडे में टीम इंडिया की ये पहले जीत है। इससे पहले 2013 में इंग्लैंड और 2015 में दक्षिण अफ्रीका ने हराया था।


भारतीय स्पिनर ने मैच में दो विकेट लिए। उन्होंने इस दौरान वनडे में अपने 100 विकेट पूरे किए। कुलदीप सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर बने। उन्होंने 58वें वनडे में इस उपलब्धि को हासिल किया। उनसे आगे अफगानिस्तान के राशिद खान (44 मैच) और पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक (53 मैच) हैं। कुलदीप ने इमरान ताहिर की बराबरी की। उन्होंने हरभजन सिंह (76 मैच) को पीछे छोड़ा।

भारत में बिना शतक के एक मैच में सबसे ज्यादा रन बने

सालमैच में कुल रनकिसके बीचमैदान
2020644भारत (340) vs ऑस्ट्रेलिया (304)राजकोट
2007643एशिया (337) vs अफ्रीका (306)चेन्नई
2013641इंग्लैंड (325) vs भारत (316)राजकोट
2017637इंग्लैंड (321) vs भारत (316)कोलकाता

कुलदीप ने एक ही ओवर में स्मिथ और कैरी को आउट किया
स्टीव स्मिथ शतक लगाने से चूक गए। वे 98 रन पर कुलदीप की गेंद पर बोल्ड हो गए। कुलदीप ने एलेक्स कैरी (18) को आउट कर वनडे में अपने 100 विकेट पूरे किए। एश्टन टर्नर (13) और पैट कमिंस (0) को शमी ने बोल्ड किया। स्मिथ ने मार्नश लबुशाने के साथ तीसरे विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी की। लबुशाने 46 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर आउट हो गए। कुलदीप ने 13वीं बार एक ओवर में दो या उससे ज्यादा विकेट लिए।

वॉर्नर और फिंच बड़ी पारी नहीं खेल सके
डेविड वॉर्नर 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। शमी की गेंद पर मनीष पांडेय ने उनका कैच लिया। मनीष ने कवर एरिया में हवा में उछलकर एक हाथ से यह कैच लिया। एरॉन फिंच (33) को जडेजा ने राहुल से स्टंप आउट किया।

राहुल ने फिंच को स्टंप कर दिया।
राहुल ने फिंच को स्टंप कर दिया।

जम्पा ने वनडे में कोहली को पांचवीं बार आउट किया
शिखर धवन ने 96, लोकेश राहुल ने 80 और विराट कोहली ने 78 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा ने तीन विकेट लिए। उन्होंने वनडे में कोहली को पांचवीं बार आउट किया। वे भारतीय कप्तान के खिलाफ सबसे सफल स्पिनर बन गए। उनसे ज्यादा वेस्टइंडीज के रवि रामपाल ने 6 बार आउट किया, लेकिन वे तेज गेंदबाज हैं।

मनीष पांडेय ने हवा में उछलकर एक हाथ से वॉर्नर का कैच लिया।
मनीष पांडेय ने हवा में उछलकर एक हाथ से वॉर्नर का कैच लिया।

कोहली का 56 और राहुल का छठा अर्धशतक
शिखर धवन अपने 18वें शतक से चूक गए। राहुल ने करियर का छठा और कोहली ने 56वां अर्धशतक लगाया। श्रेयस अय्यर को एडम जम्पा ने 7 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया। मनीष पांडेय (2) को केन रिचर्डसन ने आउट किया। रविंद्र जडेजा 20 और मोहम्मद शमी एक रन बनाकर नाबाद रहे।

वनडे में कोहली को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज

गेंदबाजरोलदेशकितनी बार
रवि रामपालतेज गेंदबाजवेस्टइंडीज6
एडम जम्पास्पिनरऑस्ट्रेलिया5
थिसारा परेरातेज गेंदबाजश्रीलंका5
टिम साउदीतेज गेंदबाजन्यूजीलैंड

5

रोहित ने अमला और सचिन को पीछे छोड़ा
रोहित बतौर ओपनर सबसे तेज 7 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने 137 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की। इस मामले में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला (147 पारी) और सचिन तेंदुलकर (160 पारी) को पीछे छोड़ा। रोहित 7 हजार रन बनाने वाले चौथे भारतीय ओपनर हैं। उनसे पहले सचिन, सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग ने ऐसा किया है। इस पारी के दौरान राहुल ने वनडे में 1000 रन भी पूरे किए।

सबसे कम पारियों में 1000 रन पूरे करने वाले भारतीय

बल्लेबाजपारी
विराट कोहली25
शिखर धवन25
नवजोत सिंह सिद्धू25
लोकेश राहुल27
महेंद्र सिंह धोनी29
अंबाती रायुडू29

धवन का लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक
धवन ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक लगाया। मुंबई में 74 रन की पारी खेली थी। धवन का वनडे में यह 29वां अर्धशतक है। धवन-कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी की। रोहित शर्मा 42 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें एडम जम्पा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। रोहित-धवन के बीच पहले विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी हुई।

स्कोरकार्ड: भारत

बल्लेबाजरनगेंद4s6s
रोहित शर्मा एलबीडब्ल्यू बो. जम्पा424460
शिखर धवन कै. स्टार्क बो. रिचर्डसन9690131
विराट कोहली कै. स्टार्क बो. जम्पा787660
श्रेयस अय्यर बो. जम्पा71710
लोकेश राहुल रनआउट (कैरी)805263
मनीष पांडेय कै. एगर बो. रिचर्डसन2400
रविंद्र जडेजा नाबाद201610
मोहम्मद शमी नाबाद1100

रन: 340/6, ओवर: 50, एक्स्ट्रा: 14.

विकेट पतन: 81/1, 184/2, 198/3, 276/4, 280/5, 338/6.

गेंदबाजी: पैट कमिंस: 10-1-53-0, मिशेल स्टार्क: 10-0-78-0, केन रिचर्डसन: 10-0-73-2, एडम जम्पा: 10-0-50-3, एश्टन एगर: 8-0-63-0, मार्नश लबुशाने: 2-0-14-0.

स्कोरकार्ड: ऑस्ट्रेलिया

बल्लेबाजरनगेंद4s6s
डेविड वॉर्नर कै. मनीष बो. शमी151220
एरॉन फिंच स्टंप राहुल बो. जडेजा334830
स्टीव स्मिथ बो. कुलदीप9810291
मार्नश लबुशाने कै. शमी बो. जडेजा464740
एलेक्स कैरी कै. कोहली बो. कुलदीप181701
एश्टन टर्नर बो. शमी131500
एश्टन एगर एलबीडब्ल्यू बो. सैनी252530
पैट कमिंस बो. शमी0100
मिशेल स्टार्क कै. राहुल बो. सैनी61100
केन रिचर्डसन नाबाद241141
एडम जम्पा कै. राहुल बो. बुमराह6610

रन: 304/10, ओवर: 49.1, एक्स्ट्रा: 20.

विकेट पतन: 20/1, 82/2, 178/3, 220/4, 221/5, 259/6, 259/7, 274/8, 275/9, 304/10.

गेंदबाजी: जसप्रीत बुमराह: 9.1-2-32-1, मोहम्मद शमी: 10-0-77-3, नवदीप सैनी: 10-0-62-2, रविंद्र जडेजा: 10-0-58-2, कुलदीप यादव: 10-0-65-2.

Top Cities