scorecardresearch
 

UN में मात खाने के बाद चीन ने कश्मीर पर जताई चिंता, कहा- हमारा रुख साफ

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में मात खाने के बाद चीन ने कश्मीर पर बयानबाजी की है. चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि कश्मीर पर उसका रुख साफ है. यह एक ऐतिहासिक विवाद है और इसका समाधान यूएन चार्टर के तहत शांतिपूर्ण तरीके से होना चाहिए.  

Advertisement
X
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Courtesy- PTI)
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Courtesy- PTI)

  • कश्मीर मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अलग-थलग पड़ा चीन
  • US, फ्रांस, ब्रिटेन और रूस ने कश्मीर मुद्दे पर नहीं दिखाई दिलचस्पी

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में मात खाने के बाद चीन ने कश्मीर के मौजूदा हालात पर चिंता जाहिर की है. चीन के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कश्मीर पर उसका रुख साफ है. यह एक ऐतिहासिक विवाद है और इसका समाधान यूएन चार्टर, सिक्यॉरिटी काउंसिल के तहत शांतिपूर्ण तरीके से द्विपक्षीय अग्रीमेंट के जरिए होना चाहिए.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा कि पाकिस्तान के अनुरोध पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने  कश्मीर मुद्दे की समीक्षा की. सुरक्षा परिषद के सदस्य कश्मीर के वर्तमान हालत को लेकर चिंतित हैं. सदस्यों ने यूएन चार्टर, अंतरराष्ट्रीय कानूनों के पालन और विवाद के शांतिपूर्ण समाधान पर सहमति जताई.

आपको बता दें कि चीन ने कश्मीर मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में दोबारा से उठाया था, लेकिन उसको मुंह की खानी पड़ी. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के दूसरे स्थायी सदस्य देशों ने कश्मीर मुद्दे पर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की क्लोज डोर बैठक में भारत की गैर मौजूदगी में भी चीन को हार का मुंह देखना पड़ा.

Advertisement

बुधवार को विशेष रूप से अमेरिका और फ्रांस ने कश्मीर मुद्दा उठाने के खिलाफ मजबूत रुख अपनाया था. ब्रिटेन ने भी सुरक्षा परिषद के दखल के खिलाफ मजबूत स्थिति बनाने में अमेरिका और फ्रांस का साथ दिया था. इस बीच रूस भी तीनों पश्चिमी देशों के साथ खड़ा नजर आया था. इसके चलते पाकिस्तान और चीन के मंसूबों पर पानी फिर गया था.

Advertisement
Advertisement