ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के मालिक जेफ बेजोस के भारत में 10 बिलियन डॉलर के निवेश के एलान पर आरएसएस से जुड़े संगठन स्वदेशी जागरण मंच ने नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत को आड़े हाथों लिया है। अमिताभ कांत ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर जेफ बेजोस के एलान से जुड़ी एक न्यूज स्टोरी को शेयर किया है। उन्होंने न्यूज शेयर करते हुए जानकारी दी कि 2025 तक अमेजन 10 बिलियन डॉलर का ‘मेक इन इंडिया’ के तहत बनने वाले सामान का निर्यात करेगा।

अमिताभ कांत के इसी ट्वीट पर स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संयोजक अश्वनी महाजन ने उन्हें आड़े हाथों लेते हुए फटकार लगाई है। उन्होंने ट्वीट कर कहा ‘NITI आयोग के CEO अमिताभ कांत को अमेजन पर बहुत प्यार आ रहा है’, लेकिन वह करोड़ों भारतीयों की चिंता भी करें। कंपनी भारी छूट और नियमों की धज्जियां उड़ा रही है जिसके खिलाफ देश के करोड़ों छोटे व्यापारी सड़कों पर हैं। हालांकि सरकार ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है कि भारी छूट स्वीकार्य नहीं है।’

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के उस बयान की सरहाना की है जिसमें उन्होंने कहा है कि अमेजन 10 बिलियन का निवेश कर भारत में एहसान नहीं कर रही है। उन्होंने कहा ‘मैं पीयूष गोयल की बात से बिल्कुल सहमत हूं। हमें अनुचित प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा नहीं देना चाहिए जिससे करोड़ो छोटे व्यापारियों की जीविका प्रभावित हो।’

मालूम हो कि स्वदेशी जागरण मंच लगातार अमेजन जैसी विदेश कंपनियों के खिलाफ रहा है। वहीं एंटी-ट्रस्ट रेगुलेटर कॉम्पिटिशन कमिशन ऑफ इंडिया (CCI) ने अमेजन और फ्लिपकार्ट के खिलाफ जांच शुरू की है। कि क्या ये मार्केटप्लेस भारी छूट ऑफर दे रहे हैं। दुकानदारों की शिकायत के बाद यह जांच शुरू की गई है। दुकानदारों का आरोप है कि ईकॉमर्स कंपनियां छूट और डिस्काउंट देकर उनका बिजनेस खराब कर रही हैं।