कश्मीर के पूंछ में पाकिस्तान की कार्रवाई में 2 मरे, 3 घायल

  • माजिद जहांगीर
  • श्रीनगर से बीबीसी हिंदी के लिए
कश्मीर

इमेज स्रोत, Getty Images

भारतीय सेना ने शुक्रवार को जम्मू एवं कश्मीर के पूंछ ज़िले में पाकिस्तान के बॉर्डर एक्शन टीम (बीएटी) के कथित हमले में दो सिविल कुलियों की मौत की पुष्टि की है.

यह हादसा शुक्रवार को नियंत्रण रेखा के पास हुआ. हमले में एक कुली की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए थे, जिनमें एक अन्य की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान हो गई.

दोनों मृतक पूंछ ज़िले के कासालियान गांव के निवासी थे, उनकी पहचान मोहम्मद असलम और अल्ताफ़ हुसैन के तौर पर की गई है.

जम्मू स्थित सैन्य प्रवक्ता देवेंदर आनंद ने बीबीसी को इस हादसे की पुष्टि करते हुए कहा, "हादसे में दो सिविल कुली की मौत हुई है जबकि तीन अन्य घायल हैं."

एक अन्य सैन्य अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर बताया है कि ये हमला संभवत: पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम की ओर से किया गया था. इस हमले में एक मृतक का सिर भी काट लिया गया है.

जम्मू एवं कश्मीर के पूंछ ज़िले में हुए हादसे के बारे में दिल्ली में सेना दिवस से एक दिन पहले जब भारतीय सेना के प्रमुख जनरल एम एम नरवणे से पूछा गया तो समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ उनका जवाब था, "हम इस तरह के बर्बर कृत्यों का सहारा नहीं लेते हैं और बहुत ही पेशेवर सैन्यबल के तौर पर काम करते हैं. हम ऐसी स्थितियों का सैन्य तरीक़े से उचित रूप में निपटेंगे."

सदमे में डूबा है परिवार

वहीं पूंछ ज़िले के स्थानीय ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल जमील कोहिली ने बीबीसी से बातचीत बताया है कि मृतकों का परिवार सदमे में डूबा है.

भारतीय सेना

इमेज स्रोत, Getty Images

उन्होंने बताया, "मैं मृतकों के परिवार में शुक्रवार को ही गया था. मातम का दृश्य था. परिवार के सभी सदस्य सदमे में थे. आप जानते हैं जब इस तरह की घटना होती है तो परिवार पर क्या बीतती है. सेना में कुली के तौर पर हमारे ब्लॉक से नब्बे लोग काम करते हैं."

जम्मू के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विक्रम मल्होत्रा पूंछ की घटना पर कहते हैं कि मौजूदा केंद्र सरकार जब विपक्ष में थी तब कुछ और बोलती थी अब जब सरकार में है तो कुछ और बोल रही है.

विक्रम मल्होत्रा कहते हैं, "सेना प्रमुख कहते हैं कि अगर सरकार कहेगी तो हम पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर क़ब्ज़ा कर सकते हैं. लेकिन दो दिन पहले पूंछ में क्या हुआ. ये लोग बड़ी-बड़ी बाते करते हैं. पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम ने ये कार्रवाई की है. हम मृतकों के लिए पर्याप्त मुआवज़े की मांग कर रहे हैं."

वहीं बीजेपी की ओर से कहा गया है कि पाकिस्तान ने ये बर्बरतापूर्ण कृत्य किया है. बीजेपी के राज्य महासचिव अशोक कौल बीबीसी से बताते हैं, "पूंछ में जो हुआ वो पाकिस्तान की खीझ है. वे धर्म के आधार पर लोगों को बांटना चाहते हैं. कश्मीर के मसले पर पाकिस्तान अपने लोगों को गुमराह कर रहा है."

पूंछ के स्थानीय प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा कि ये पहला मौक़ा है जब आम नागरिकों को निशाना बनाया गया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)