राम रहीम के इशारे पर पंचकूला में भड़के दंगे, पूर्व ड्राइवर ने दाखिल की याचिका
Advertisement

राम रहीम के इशारे पर पंचकूला में भड़के दंगे, पूर्व ड्राइवर ने दाखिल की याचिका

साध्वी यौन शोषण केस में राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद पंचकूला में दंगे भड़के थे.

साध्वी यौन शोषण केस में राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद पंचकूला में दंगे भड़के थे.

पंचकूला: डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim Singh) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. राम रहीम को आरोपी बनाने की अपील उसके पूर्व ड्राइवर खट्टा सिंह ने पंचकूला जिला अदालत में की है. साध्वी यौन शोषण केस में राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद पंचकूला में दंगे भड़के थे.

अपनी याचिका में खट्टा सिंह ने  25 अगस्त 2017 को पंचकूला में भड़के दंगों को लेकर दर्ज एफआईआर नंबर 345 में राम रहीम को भी आरोपी बनाने की अपील है. खट्टा सिंह ने कहा राम रहीम के इशारों पर पंचकूला में दंगे हुए थे इसलिए उसको भी इस मामले में आरोपी बनाया जाए. पंचकूला के चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की कोर्ट में मामले पर हुई सुनवाई. कोर्ट ने हरियाणा सरकार को कंसिडरेशन नोटिस जारी करते हुए मामले की सुनवाई 18 जनवरी के लिए स्थगित की है.

याचिकाकर्ता खट्टा सिंह के वकील मोहिंदर जोशी और रवनीत जोशी ने बताया कि राम रहीम को दोषी ठहराने के बाद भड़के दंगों में 40 लोगों की मौत हो गई थी और पूरे प्रकरण के बाद 240 एफआईआर दर्ज की गई, लेकिन किसी भी एफआईआऱ में भी राम रहीम का नाम शामिल नहीं किया गया. जबकि हरियाणा पुलिस के पास पर्याप्त सबूत हैं और चार्जशीट में कई आरोपीयों के बयान है कि सिरसा के डेरे में 13 वास में हिंसा करने को लेकर सारी साज़िश रची गई थी.

वकील मोहिंदर जोशी ने बताया कि आरोपियों के बयानों की कॉपी भी याचिका में लगाई गई है. वकील रवनीत जोशी ने कहा कि राम रहीम के बिल्कुल खास को ही 13 वास में जाने की अनुमति थी और अगर उनके करीबी ये बात कबूल रहें है तो राम रहीम जिसने पूरी साज़िश रची औऱ जिसकी वजह से जानमाल का नुकसान हुआ उसके ऊपर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही?

खट्टा सिंह द्वारा दाखिल एप्लीकेशन में यह तक कहा गया है कि अभी तक जेल में बंद बाबा राम रहीम का खौफ है और वोट बैंक के कारण उनपर कार्रवाई नहीं की जा रही. खट्टा सिंह ने कहा हम इंतज़ार कर रहे थे कि हरियाणा पुलिस खुद राम रहीम का नाम एफआईआर में शामिल करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ इसलिए उन्होंने अब पंचकुला कोर्ट का रुख किया. मामले की अगली सुनवाई 18 जनवरी को होगी.

Trending news