scorecardresearch
 

Kolkata CAA Support Rally: CAA के समर्थन में अब सड़क पर उतरेगी BJP, कोलकाता में नड्डा का मार्च आज

मार्च की शुरुआत सुबोध मलिक स्कवॉयर से होगी और श्यामबाजार पर खत्म होगी. यहीं जेपी नड्डा रैली को संबोधित करेंगे. इससे पहले कोलकाता पुलिस ने जेपी नड्डा के मार्च को अनुमति देने से इनकार कर दिया था, हालांकि बाद में इजाजत दे दी.

Advertisement
X
CAA Suppot Rally in Kolkata: बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा (ANI)
CAA Suppot Rally in Kolkata: बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा (ANI)

  • कोलकाता में आज बीजेपी की रैली
  • सुबोध मलिक स्कवॉयर से मार्च की शुरुआत

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को कोलकाता में मार्च निकालेंगे. मार्च की शुरुआत सुबोध मलिक स्कवॉयर से होगी और श्यामबाजार पर खत्म होगी. यहीं जेपी नड्डा रैली को संबोधित करेंगे. इससे पहले कोलकाता पुलिस ने जेपी नड्डा के मार्च को अनुमति देने से इनकार कर दिया था, हालांकि बाद में इजाजत दे दी.

जनजागरण अभियान चलाने का फैसला

दरअसल, सीएए पर मचे घमासान के बीच बीजेपी ने इस मुद्दे पर जन जागरण अभियान चलाने का फैसला किया है. राष्ट्रीय पदाधिकारियों की शनिवार को दिल्ली में हुई बैठक में तय किया गया कि पार्टी घर घर जाकर नागरिकता संशोधन कानून के बारे में जानकारी देगी.

बीजेपी ने देश भर में 1000 रैली करने का भी कार्यक्रम तय किया है. रैली में स्थानीय और केंदीय नेताओं को शामिल होने को कहा गया है. पार्टी ने यह भी तय किया है कि देश भर में 250 प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएं, जिसको केंदीय मंत्रियों के अलावा पार्टी के प्रवक्ता संबोधित करेंगे.

संपर्क अभियान पर बीजेपी

Advertisement

पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा की अध्यक्षता में दिल्ली में हुई बैठक में यह भी तय हुआ है कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक और गुजरात से लेकर गुवाहाटी तक देश के सभी वर्ग के लोगों से संपर्क किया जाए और विपक्ष की ओर से फैलाए जा रहे भ्रम को दूर किया जाए.

जेपी नड्डा नड्डा ने नागरिकता संशोधन कानून पर देश भर में चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की शनिवार को बैठक बुलाई थी. बैठक में सभी राष्ट्रीय प्रवक्ताओं के अलावा, बीजेपी उपाध्याक्षों, महासचिवों ने हिस्सा लिया. बैठक में सभी राज्यों से कई प्रतिनिधियों को खास तौर पर बुलाया गया था. (इनपुट/एजेंसी)

Advertisement
Advertisement