सब्सक्राइब करें
विज्ञापन
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Red Alert for High Fog and cold Wave in Uttarakhand two district

उत्तराखंड: अगले एक हफ्ते रहेगा शीतलहर का प्रकोप, दो जिलों में घने कोहरे का रेड अलर्ट

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून Published by: अलका त्यागी Updated Mon, 23 Dec 2019 02:21 PM IST
सार

  • राजधानी में 6.6 डिग्री पहुंचा 21 दिसंबर की रात का तापमान
  • मौसम विभाग के मुताबिक, अभी इससे भी नीचे जा सकता है पारा

Red Alert for High Fog and cold Wave in Uttarakhand two district
- फोटो : प्रतीकात्मक तस्वीर
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजधानी देहरादून में शनिवार की रात सबसे सर्द रात साबित हुई। रात का न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो कि इस सीजन में पहली बार हुआ। वहीं रविवार को दिनभर मौसम साफ रहा। चटख धूप निकली, लेकिन देर रात राजधानी कोहरे के आगोश में आ गई। यहां सोमवार को सुबह की शुरुआत कोहरे के साथ हुई। कोहरा सुबह आठ बजे बाद छटा और फिर धूप निकल आई।



कोहरे के कारण देहरादून एयरपोर्ट पर हवाई सेवाएं प्रभावी रही। वहीं आज उत्तराखंड के अधिकतर इलाकों में धूप खिली रही। वहीं हरिद्वार में सुबह से हल्का कोहरा छाया रहा। हल्की धूप का असर ठंड में कोई असर नहीं कर रहा है। बाजपुर और हल्द्वानी में आज सुबह कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग ने आने वाले समय में और सर्द रातें रहने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने आज हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में घने कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया है। अन्य मैदानी इलाकों में भी हल्का कोहरा आ सकता है। 


वहीं प्रदेशभर में आज से शीतलहर का प्रकोप बना रहेगा। हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में सोमवार, मंगलवार को भारी कोहरा आ सकता है। राजधानी में भी आज सुबह कोहरा छाने का अनुमान था जो कि एकदम सही साबित हुआ। पहाड़ों में पाला पड़ने से मुसीबतें बरकरार रहेंगी। हालांकि कहीं भी फिलहाल बारिश या बर्फबारी के आसार नहीं हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


बर्फबारी के बाद से लगातार देहरादून में रात का तापमान सात से दस डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया जा रहा है। शनिवार की देर रात से रविवार की सुबह तक तापमान में पहली बार बड़ी गिरावट आई। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, आने वाले दिनों में यह गिरावट और बढ़ सकती है। मुक्तेश्वर में रविवार को न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। 

दस दिन बाद आज खुला राष्ट्रीय राजमार्ग

टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पर निर्माणाधीन बारहमासी मार्ग आज छोटे वाहनों के लिए खुल जाएगा। स्वांला के पास काफी मलबा आने से यह मार्ग पिछले 13 दिसंबर से बंद था।  बड़े वाहनों के लिए आवाजाही 30 दिसंबर से शुरू होने की संभावना है।

दस दिन तक रात-दिन काम करने के बाद स्वांला में जमींदोज हुए सड़क के करीब 150 मीटर हिस्से को ठीक कर लिया गया है। खाई की तरफ से ड्रिलिंग के जरिये चौड़ाई व सुरक्षा दीवार बनाकर सड़क को दुरुस्त किया गया है। मार्ग की चौड़ाई बड़े वाहनों के लिए सुरक्षित न होने से फिलहाल इस पर बस, ट्रक व अन्य बड़े वाहनों का संचालन प्रतिबंधित रहेगा। 

25 के बाद दून में पारा जा सकता है पांच डिग्री से नीचे

25 दिसंबर से लेकर 28 दिसंबर के बीच देहरादून जिले में रात का न्यूनतम तापमान पांच डिग्री या इससे नीचे जा सकता है। हालांकि इस बीच दिन में धूप खिली रहेगी। कोहरे से कुछ राहत मिलेगी। रविवार को भी धूप निकलने से मौसम में गरमाहट रही। 

बीते सप्ताह में न्यूनतम तापमान पर एक नजर
15 दिसंबर : 9.8
16 दिसंबर : 6.8
17 दिसंबर : 8.4
18 दिसंबर : 7.0
19 दिसंबर : 8.0
20 दिसंबर : 9.0
21 दिसंबर : 7.0
22 दिसंबर : 6.6
विज्ञापन
विज्ञापन

केदारनाथ में जमीं हुई छह फीट से अधिक बर्फ

केदारनाथ में बर्फबारी से बनी स्थिति का जायजा लेने के लिए वुड स्टोन ने चार सदस्यीय टीम को सोनप्रयाग से धाम भेजा गया। धाम में अब भी कंपनी के 10 लोग मौजूद हैं। यहां छह फीट से अधिक बर्फ से केदारपुरी में बिजली, पानी और संचार सेवा बाधित है। पुनर्निर्माण कार्य भी ठप पड़े हुए हैं।

12/13 दिसंबर को हुई भारी बर्फबारी के बाद से केदारनाथ का जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग से संपर्क कटा हुआ है। पैदल मार्ग से धाम तक बिजली लाइन को व्यापक क्षति पहुंची है। मोबाइल व डीएसपीटी सेवा ठप पड़ी है। आदिगुरू शंकराचार्य के समाधि स्थल के पुनर्निर्माण व तीर्थ पुरोहितों के भवन बना रही वुड स्टोन के टीम लीडर मनोज सेमवाल ने बताया कि बर्फबारी के चलते 42 मजदूर पहले ही वापस आ गए थे।

अब, वहां सिर्फ 10 ही मजदूर वहां मौजूद हैं। रविवार को चार सदस्यीय टीम को सोनप्रयाग से केदारनाथ भेजा गया है। टीम के लौटने पर धाम की वास्तविक स्थिति का पता लग सकेगा। इसके बाद ही आगामी रणनीति बनाई जाएगी।

दिनभर मौसम रहा सुहावना 
केदारनाथ व जनपद में मौसम दिनभर सुहावना रहा। इस दौरान धूप खिली रही। धाम समेत द्वितीय केदार मद्महेश्वर, तृतीय केदार तुंगनाथ, चोपता, दुगलबिट्टा, कालशिला, चिरबटिया अब भी बर्फ से ढके हुए हैं। 
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

  • Downloads

Follow Us

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

अमर उजाला एप इंस्टॉल कर
रजिस्टर करें और 100 Loyalty कॉइन्स पाएं

केवल नए रजिस्ट्रेशन पर
और जानें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही

अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज
आपके व्हाट्सएप पर

X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed