बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर पश्चिम बंगाल में हमला होने की खबर है। इस संबंध में विजयवर्गीय ने खुद ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि राज्य के नवगांव इलाके में मुस्लिमों ने उनकी कार को घेर लिया। साथ ही, कार्यक्रम में भी नहीं जाने दिया। उन्होंने एसपी व डीजी को फोन किया, लेकिन कोई भी कॉल पिक नहीं कर रहा है।

विजयवर्गीय ने कही यह बात: पश्चिम बंगाल में हुए हमले को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने खुद ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘‘मुर्शिदाबाद जाते हुए मुझे नवग्राम के पास मुस्लिमों की बड़ी भीड़ ने घेर लिया है। मेरी गाड़ी के दोनों तरफ भीड़ जमा है। प्रशासन कोई सुनवाई नहीं कर रहा। SP और DG भी फोन नहीं उठा रहे। पश्चिम बंगाल में अराजक सरकार के रहते कुछ भी हो सकता है। यहां किसी की जान सुरक्षित नहीं है।’’

Hindi News Today, 18 December 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक 

विजयवर्गीय बोले- बंगाल में कोई सुरक्षित नहीं: कैलाश विजयवर्गीय ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘‘पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है कि विपक्ष के नेताओं की जान सुरक्षित नहीं कही जा सकती। मुर्शिदाबाद जाते हुए नवग्राम के पास मेरी गाड़ी को हजारों मुस्लिमों ने घेर लिया है। अब भी मैं भीड़ से घिरा हुआ हूं।’’

ममता बनर्जी पर लगाया आरोप: बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने अपने तीसरे ट्वीट में लिखा, ‘‘हम जिस भी रास्ते से गुजर रहे हैं, वहां पुलिसवालों ने ममता बनर्जी के के कहने पर ट्रकों से जाम लगा दिया है। बिना किसी कारण के लंबी-लंबी लाइनें लगी हैं। ड्राइवरों को ट्रकों से उतारकर भगा दिया गया है, ताकि जाम जल्दी न खुले। पूरी साजिश नजर आ रही है।’’