scorecardresearch
 
Advertisement

राज्यसभा से नागरिकता संशोधन बिल पास, सोनिया गांधी ने बताया काला दिन

aajtak.in | 12 दिसंबर 2019, 10:26 AM IST

मोदी सरकार को राज्यसभा में बड़ी सफलता मिली है. नागरिकता संशोधन बिल बुधवार को राज्यसभा से भी पास हो गया. बिल के पक्ष में 125 और विरोध में 99 वोट पड़े. वोटिंग से पहले उच्च सदन में करीब 6 घंटे बहस हुई. गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा के सदस्यों के हर सवाल का जवाब दिया. उन्होंने ये भी बताया कि बिल में मुसलमानों को क्यों नहीं शामिल किया गया. उन्होंने बताया कि देश के मुसलमानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. बिल में नागरिकता लेने का नहीं देने का प्रावधान है.

 

10:02 PM (4 वर्ष पहले)

अखिलेश यादव का विरोध

Posted by :- ravikant singh
10:00 PM (4 वर्ष पहले)

पीएम मोदी, अमित शाह का धन्यवाद: शिवराज

Posted by :- ravikant singh
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, सचमुच में हमारे लाखों शरणार्थी भाई-बहन जिनकी जिंदगी में उन्हें केवल यातना मिली थी, वे चाहे पाकिस्तान से आए हों या बांग्लादेश से, उन्हें नया जीवन मिला है. उन्हें यातनाओं से मुक्ति मिली है. इस ऐतिहासिक बिल पारित करने के लिए मैं प्रधानमंत्री श्री मोदी जी का अभिनंदन करता हूं. वे शरणार्थियों के लिए ईश्वर का वरदान साबित हुए हैं. अमित शाह जी का आभार. सभी सांसद मित्रों को धन्यवाद जिन्होंने इस बिल को अपना समर्थन दिया है.
9:36 PM (4 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने दी बधाई

Posted by :- Panna Lal
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकता संशोधन बिल 2019 के पास होने पर बधाई दी है. पीएम मोदी ने कहा कि आज का दिन भारतीय मूल्य, करुणा और भाईचारा के लिए अहम दिन है. मुझे खुशी है कि नागरिकता बिल 2019 राज्यसभा से पास हो गया है. जिन सांसदों ने बिल के पक्ष में वोट डाला है, उन्हें मेरा आभार. जिन लोगों ने सालों तक अत्याचार सहे हैं उन्हें ये बिल राहत देगा.
9:02 PM (4 वर्ष पहले)

सोनिया गांधी ने बताया काला दिन

Posted by :- Devang Gautam
नागरिकता संशोधन बिल पास होने पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे काला दिन बताया.



Advertisement
8:32 PM (4 वर्ष पहले)

शिवसेना सांसदों का वॉकआउट

Posted by :- Devang Gautam



8:03 PM (4 वर्ष पहले)

सेलेक्ट कमेटी में भेजने का प्रस्ताव खारिज

Posted by :- Devang Gautam
नागरिकता बिल को सेलेक्ट कमेटी में भेजने का प्रस्ताव खारिज हो गया है.सेलेक्ट कमेटी में ना भेजने के पक्ष में 124 वोट और विरोध में 99 वोट पड़े. वहीं शिवसेना ने सदन से वॉकआउट कर दिया है. शिवसेना के सांसद वोटिंग में हिस्सा नहीं लेंगे.
7:51 PM (4 वर्ष पहले)

सभी राज्यों में लागू होगा बिल

Posted by :- Devang Gautam
अमित शाह ने कहा कि मुसलमानों को डरने की जरूरत नहीं है. नागरिकता बिल में किसी की भी नागरिकता लेने का प्रावधान नहीं है. देने का प्रावधान है. बंगाल समेत देश के सभी राज्यों में ये बिल लागू होगा.
7:29 PM (4 वर्ष पहले)

अमित शाह बोले- कांग्रेस नेताओं और इमरान खान के बयान एक जैसे

Posted by :- Devang Gautam
कांग्रेस के नेताओं के बयान और पाकिस्तान के नेताओं के बयान कई बार घुलमिल जाते हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कल जो बयान दिया और जो बयान आज सदन में कांग्रेस के नेताओं ने दिए वे एक समान हैं.पाकिस्तान का नाम लेने पर कांग्रेस गुस्सा क्यों हो जाती है.कांग्रेस के नेताओं के बयान को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने यूएन में कोट किया.
7:26 PM (4 वर्ष पहले)

असम का ख्याल रखेंगे- अमित शाह

Posted by :- Devang Gautam
अमित शाह ने कहा कि हम असम समझौते का पूरी तरह पालन करेंगे. असम की संस्कृति की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है और हम इसे पूरा करेंगे.

Advertisement
7:22 PM (4 वर्ष पहले)

मेरी सात पुश्तें यहीं पैदा हुईं- अमित शाह

Posted by :- Devang Gautam
अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार देश के संविधान पर भरोसा रखती है और मैं भरोसा दिलाता हूं कि यह देश कभी मुस्लिम मुक्त नहीं होगा. मुझे आइडिया ऑफ इंडिया की बात मत बताइए. मैं विदेश में नहीं यहीं पैदा हुआ हूं और मेरी सात पुश्तें यहीं पैदा हुई हैं.  मैं यहीं पैदा हुआ हूं और यहीं मरूंगा.
7:14 PM (4 वर्ष पहले)

शिवसेना पर अमित शाह का निशाना

Posted by :- Devang Gautam
शिवसेना पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि लोग सत्ता के लिए कैसे-कैसे रंग बदल लेते हैं. शिवसेना ने लोकसभा में बिल का समर्थन किया तो फिर एक रात में ऐसा क्या हो गया जो आज विरोध में खड़े हैं.
7:13 PM (4 वर्ष पहले)

कांग्रेस ने जिन्ना की मांग को क्यों स्वीकारा

Posted by :- Devang Gautam
अमित शाह ने कहा कि आनंद शर्मा ने कहा कि देश का बंटवारा सावरकर के एक बयान की वजह से हुआ था, लेकिन पूरा देश जानता है कि देश का बंटवारा जिन्ना और उनकी मांग की वजह से हुआ था. कांग्रेस ने धर्म के आधार पर विभाजन को क्यों स्वीकारा?
6:57 PM (4 वर्ष पहले)

टीएमसी सांसदों का हंगामा

Posted by :- Devang Gautam
गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का जिक्र करते हुए कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठ का जिक्र ममता बनर्जी ने 2005 में किया था. उनके इस बयान के बाद टीएमसी के सासंदों ने हंगामा किया.अमित शाह ने कहा कि मैंने ममता बनर्जी के लिए अपशब्द नहीं किया. उन्होंने जो कहा था कि वो मैंने कहा. मैंने सदन को गुमराह नहीं किया.
6:54 PM (4 वर्ष पहले)

कुछ लोग डरा रहे- अमित शाह

Posted by :- Devang Gautam
अमित शाह ने कहा कि कुछ सांसद संसद को डरा रहे हैं कि संसद के दायरे में सुप्रीम कोर्ट आ जाएगी. कोर्ट ओपन है. कोई भी व्यक्ति कोर्ट में जा सकता है. हमें इससे डरना नहीं चाहिए. हमारा काम अपने विवेक से कानून बनाना है, जो हमने किया है और ये कानून कोर्ट में भी सही पाया जाएगा.
Advertisement
6:46 PM (4 वर्ष पहले)

मुस्लिम क्यों नहीं, अमित शाह ने दिया जवाब

Posted by :- Devang Gautam
अमित शाह ने कहा कि इस बिल की वजह से कई धर्म के प्रताड़ित लोगों को भारत की नागरिकता मिलेगी, लेकिन विपक्ष का ध्यान सिर्फ इस बात पर कि मुस्लिम को क्यों नहीं लेकर आ रहे हैं. आपकी पंथनिरपेक्षता सिर्फ मुस्लिमों पर आधारित होगी लेकिन हमारी पंथ निरपेक्षता किसी एक धर्म पर आधारित नहीं है. इस बिल में उनके लिए व्यवस्था की गई है जो पड़ोसी देशों में धार्मिक आधार पर प्रताड़ित किए जा रहे हैं, जिनके लिए वहां अपनी जान बचाना, अपनी माताओं-बहनों की इज्जत बचाना मुश्किल है. ऐसे लोगों को यहां की नागरिकता देकर हम उनकी समस्या को दूर करने के प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे लिए प्रताड़ित लोग प्राथमिकता हैं जबकि विपक्ष के लिए प्रताड़ित लोग प्राथमिकता नहीं हैं.
6:42 PM (4 वर्ष पहले)

शरणार्थी निर्भीक होकर कहेंगे हम शरणार्थी हैं- अमित शाह

Posted by :- Devang Gautam
गृह मंत्री ने कहा कि आज नरेंद्र मोदी जो बिल लाए हैं, उसमें निर्भीक होकर शरणार्थी कहेंगे कि हां हम शरणार्थी हैं, हमें नागरिकता दीजिए और सरकार नागरिकता देगी.जिन्होंने जख्म दिए वो ही आज पूछते हैं कि ये जख्म क्यों लगे.


6:37 PM (4 वर्ष पहले)

उपराष्ट्रपति, चीफ जस्टिस जैसे कई उच्च पदों पर अल्पसंख्यक रहे

Posted by :- Devang Gautam
अमित शाह ने कहा कि नेहरू-लियाकत समझौते के तहत दोनों पक्षों ने स्वीकृति दी कि अल्पसंख्यक समाज के लोगों को बहुसंख्यकों की तरह समानता दी जाएगी, उनके व्यवसाय, अभिव्यक्ति और पूजा करने की आजादी भी सुनिश्चित की जाएगी, ये वादा अल्पसंख्यकों के साथ किया गया.लेकिन वहां लोगों को चुनाव लड़ने से भी रोका गया, उनकी संख्या लगातार कम होती रही. और यहां राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, चीफ जस्टिस जैसे कई उच्च पदों पर अल्पसंख्यक रहे. यहां अल्पसंख्यकों का संरक्षण हुआ.

6:35 PM (4 वर्ष पहले)

पहली बार नहीं दी जा रही नागरिकता- अमित शाह

Posted by :- Devang Gautam
अमित शाह ने कहा कि नागरिकता पहली बार नहीं दी जा रही है. पहले बांग्लादेशियों को क्यों नहीं दी गई नागरिकता. जब श्रीलंका की समस्या थी तब उसको एड्रेस किया गया. आज तीन देश में अल्पसंख्यकों के साथ समस्या है तो हम उसको एड्रेस कर रहे है.

6:26 PM (4 वर्ष पहले)

अमित शाह का जवाब

Posted by :- Devang Gautam
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कुछ सदस्यों ने बिल को असंवैधानिक बताया. मैं सभी का जवाब दूंगा. अगर इस देश का बंटवारा नहीं होता तो ये बिल नहीं लाना पड़ता. बंटवारे के बाद पैदा हुए हालात के कारण ये बिल लाना पड़ा है. देश की समस्यायों का समाधान लाने के लिए मोदी सरकार आई है.
Advertisement
6:16 PM (4 वर्ष पहले)

रविशंकर प्रसाद का विपक्ष को जवाब

Posted by :- Devang Gautam
कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि विपक्ष के कुछ लोगों का सवाल है कि क्या इस बिल को कानून मंत्री की स्वीकृति मिली है तो मैं उनको बताना चाहता हूं कि हमारी सरकार में आने वाला कोई भी बिल कानून मंत्रालय की स्वीकृति लेकर ही आता है.रविशंकर प्रसाद ने कहा कि संसद को नागरिकता पर कानून बनाने का अधिकार है. आर्टिकल-14 का हवाला देकर बिल को असंवैधानिक बताया जा रहा है जबकि ये सच्चाई नहीं है. मैं जानना चाहता हूं कि आखिर ये बिल कहां से असंवैधानिक है.रविशंकर प्रसाद ने कहा हमारा पूरा बिल कानून के अनुसार है. कोई चुनौती देगा तो हम प्रभावी दलील देंगे.
6:15 PM (4 वर्ष पहले)

'अगर सबकुछ ठीक तो विरोध क्यों'

Posted by :- Devang Gautam
गुलाम नबी आजाद ने कहा कि गृह मंत्री का कहना है कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में हिन्दुओं का उत्पीड़न हुआ है, लेकिन अफगानिस्तान में जितना मुस्लिम महिलाओं का उत्पीड़न हुआ है उतना किसी का नहीं हुआ है. बुर्का न पहनने पर तालिबान वाले उनको खड़ा करके सीधे मार देते थे. असम का डिब्रूगढ़ और गुवाहाटी में इस वक्त विरोध प्रदर्शन हो रहा है. नगालैंड और त्रिपुरा जल रहा है. आप कह रहे हैं कि इस बिल से पूरा देश खुश है?
उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर के ज्यादातर राज्यों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. असम में सेना की टुकड़ियां तैनात की जा रही हैं. अगर सबकुछ ठीक है और लोग इस बिल से खुश हैं तो ऐसा क्यों हो रहा है.
6:10 PM (4 वर्ष पहले)

गुलाम नबी बोले- भूटान को क्यों नहीं जोड़ा गया

Posted by :- Devang Gautam
गुलाम नबी आजाद ने कहा कि मैं गृह मंत्री से 5 से 6 बातों पर सफाई चाहता हूं. जो देशों का चयन उन्होंने किया है मेरे हिसाब से सेलेक्टिव रीजन और सेलेक्टिव रिलिजन के पीछे कारण क्या है. भूटान का धर्म क्या इस्लाम नहीं है. वो क्यों नहीं है. श्रीलंका इसमें क्यों नहीं है. नेपाल हमारा पड़ोसी देश है. ये समस्या श्रीलंका के हिंदुओं के साथ भी है. उनको क्यों नहीं जोड़ा गया.
5:38 PM (4 वर्ष पहले)

कांग्रेस सरकार उठा चुकी है पाक में हिंदुओं पर अत्याचार का मामला

Posted by :- Devang Gautam
बीजेपी सांसद भूपेंद्र यादव ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं उस देश से हूं जिसने धरती के सभी देशों को शरण दी. भारत में  अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, विश्वास की स्वतंत्रता, आस्था की स्वतंत्रता है. 2003 से 2014 के बीच इसी संसद में लगातार आवाज उठती रहीं कि पड़ोसी देश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है. 2007 में तब के गृह राज्य मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने बताया कि पाकिस्तान से हिंदू भारी संख्या में भारत आ रहे हैं. 2014 में यूपीए सरकार में लगभग 1000 लोग पाकिस्तान से वीजा लेकर आए थे, लेकिन वीजा खत्म होने के बाद भी भारत में रह गए.
5:02 PM (4 वर्ष पहले)

सुब्रमण्यम स्वामी ने भी याद दिलाया मनमोहन सिंह का बयान

Posted by :- Devang Gautam
बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल और एनआरसी को लेकर कांग्रेस कन्फयूज है. कांग्रेस सांसदों ने सदन को गुमराह किया है. इस बिल के लिए सरकार बधाई की पात्र है. उन्होंने 2003 में दिए मनमोहन सिंह के बयान को याद दिलाया, जिसमें उन्होंने (मनमोहन सिंह) कहा था कि बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों का नागरिकता देने के लिए हमें उदार होना चाहिए. बीजेपी सरकार ने भाषण देने की बजाय एक्ट किया है.आर्टिकल-14 नागरिकता संशोधन विधेयक को रोक नहीं सकता है. मुझे लगता है कि कांग्रेस में संविधान को लेकर अशिक्षा दर ज्यादा है.
Advertisement
4:49 PM (4 वर्ष पहले)

बिल के विरोध में जेडीएस

Posted by :- Devang Gautam
जेडीएस ने नागरिकता संशोधन बिल का विरोध किया है. पार्टी के सांसद डी कुपेंद्र रेड्डी ने कहा कि यह विधेयक हमारी धर्मनिरपेक्षता नीति को कमजोर करेगा. मैं इस विधेयक का कड़ा विरोध करता हूं. मेरा सुझाव है कि विधेयक को सेलेक्ट कमेटी के पास भेजा जाए.

4:46 PM (4 वर्ष पहले)

वाईएसआर कांग्रेस ने किया समर्थन

Posted by :- Devang Gautam



4:31 PM (4 वर्ष पहले)

संजय सिंह का सरकार पर बड़ा हमला

Posted by :- Devang Gautam
आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि ये डॉ. भीमराव अंबेडकर द्धारा बनाए गए संविधान के खिलाफ है. ये महात्मा गांधी के सपनों के खिलाफ है. हम इस बिल का विरोध करते हैं. आपको गुजरांवाला में रहने वाले हिंदुओं की चिंता है तो करिये, लेकिन गुजरात में पूर्वांचल और बिहार के मारे गए लोगों के बारे में आपने एक शब्द नहीं बोला. इस सदन में बताइए. आपने असम में एनआरसी लागू किया. 19 लाख लोगों को बाहर कर दिया. जिसमें लाखों की संख्या में यूपी और बिहार के लोग हैं. जिनका रिकॉर्ड ना यूपी में है और ना ही बिहार में है. अपने ही देश में वो विदेशी घोषित हो गए. आप बांग्लादेश से आने वाले लोगों को नागरिकता देंगे लेकिन यूपी और बिहार के लोगों का क्या करेंगे जिनकी नागरिकता खत्म हो गई. आप अपनी सनक को पूरा करने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं.  
4:14 PM (4 वर्ष पहले)

कपिल सिब्बल का हमला

Posted by :- Devang Gautam
कपिल सिब्बल ने कहा कि आप (सरकार) इस देश का भविष्य खराब रहे हैं. हमें 2014 से मालूम है कि आपका लक्ष्य क्या है. कभी एनआरसी, कभी आर्टिकल 370, कभी नागरिकता संशोधन विधेयक. आपका लक्ष्य हम अच्छी तरह समझते हैं. आप देश के संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं. आपको लगता है कि हम या देश का मुसलमान आपसे डरता है, लेकिन ऐसा नहीं है. हम डरते हैं तो देश के संविधान से.
4:08 PM (4 वर्ष पहले)

शिवसेना कर सकती है वॉकआउट

Posted by :- Devang Gautam
नागरिकता बिल पर मोदी सरकार को राहत मिलती दिख रही है. बिल पर वोटिंग के दौरान शिवसेना सदन से वॉकआउट कर सकती है.
Advertisement
3:47 PM (4 वर्ष पहले)

कपिल सिब्बल बोले- आप हमारा इतिहास बदलने जा रहे

Posted by :- kaushlendra singh
राज्यसभा में कपिल सिब्बल ने कहा कि भारत का भरोसा 2 नेशन थ्योरी में नहीं है. सरकार आज दो नेशन थ्योरी सही करने जा रही है. कांग्रेस एक नेशन में भरोसा करती है . आप संविधान की बुनियाद को बदलने जा रहे हैं. आप हमारा इतिहास बदलने जा रहे हैं. यह काली रात कभी खत्म नहीं होगी. आप कहते हैं सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास लेकिन आपने सबका विश्वास खो दिया है.
3:39 PM (4 वर्ष पहले)

राज्यसभा में बोले PDP सांसद- आज महसूस हुआ पुरखों ने भारत के साथ आकर गलती की

Posted by :- Mohit Grover
पीडीपी के सांसद मीर मोहम्मद फैयाज ने कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान से अब कोई मुसलमान इस देश में नहीं आएगा. जिन लोगों को बिल के तहत नागरिकता दी जा रही है, हम उसका विरोध नहीं कर रहे हैं लेकिन मुसलमानों को बाहर निकालने का विरोध करते हैं. हमारे पुरखों ने पाकिस्तान के साथ ना जाकर हिंदुस्तान के साथ आने का निर्णय लिया था लेकिन मुझे लगता है कि हमारे पुरखों ने गलती की थी.
3:32 PM (4 वर्ष पहले)

NCP ने किया बिल का विरोध...

Posted by :- Mohit Grover
NCP के प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि इस बिल को बहुत जल्दबाजी में लाया गया है, देश में इसका पुरजोर विरोध हो रहा है. पूर्वोत्तर के जो हालात हैं, वो चिंता वाले हैं. इस बिल में कई कमियां हैं, संविधान में धर्म-जात के नाम पर भेदभाव नहीं होता है.
3:28 PM (4 वर्ष पहले)

मनोज झा का सरकार पर तीखा वार

Posted by :- Mohit Grover
RJD सांसद मनोज झा ने कहा कि ये बिल सैद्धांतिक, ऐतिहासिक, व्यवहारिक के मोर्चों पर गलत है. हमने वसुधैव कुटुम्बकम के बारे में पढ़ा था, उन्होंने शेर पढ़ा कि मायूस कर रहा नई रोशनी का रंग, ना इसका कुछ अदब है ना ऐतबार. मनोज झा बोले कि मैं आपके विपक्ष में हूं लेकिन शत्रु नहीं हूं, एक बार सोच लीजिए क्योंकि आप ब्लंडर करने जा रहे हैं.  मनोज झा बोले कि सरकार को किसी समुदाय से भेदभाव नहीं करना चाहिए. जर्मनी में जब यहूदियों को निकाला गया तो जर्मन वाले भी निकाले गए थे. मुझे पता है कि बिल पास करा लेंगे, लेकिन इतिहास में 10 साल की सरकार दो लाइन में खत्म हो जाती है. उन्होंने कहा कि आज लालू यादव होते तो भी इसका घोर विरोध करते. NRC में 1600 करोड़ खर्च हो गए, अगर पूरे देश में हुआ तो लाखों करोड़ खर्च हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि अगर स्वर्ग में शोक सभा हो रही होगी, बापू को जिन्ना बोल रहे होंगे कि आपको इजरायल हुआ है.
3:17 PM (4 वर्ष पहले)

बसपा ने किया बिल का विरोध

Posted by :- Mohit Grover
बसपा के सतीश चंद मिश्रा ने कहा कि पाकिस्तान-अफगानिस्तान-बांग्लादेश से आए अल्पसंख्यकों के बारे में सरकार के बारे में सोचा उनको बधाई, लेकिन हम इसका समर्थन नहीं कर रहे हैं. हम पूछना चाहते हैं कि 31 दिसंबर 2014 की कटऑफ डेट क्यों रखी गई है. बसपा सांसद बोले कि ये बिल आर्टिकल 14, 15, 21 का उल्लंघन करता है.
Advertisement
3:11 PM (4 वर्ष पहले)

संजय राउत बोले- तो खत्म कर दो पाकिस्तान...

Posted by :- Mohit Grover
शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि लोकतंत्र में अलग आवाजें होती हैं. ये कहा जा रहा है कि जो इस बिल के साथ नहीं है वो देशद्रोही है, जो साथ है वही देशभक्त है. ये पाकिस्तान की असेंबली नहीं है, अगर पाकिस्तान की भाषा पसंद नहीं है तो पाकिस्तान को खत्म कर दो, हम आपके साथ हैं.संजय राउत बोले कि अगर वहां हमारे भाईयों पर जुल्म हो रहा है, तो आप मजबूत हैं उनका साथ कीजिए. हमें किसी से देशभक्ति का प्रमाणपत्र लेने की जरूरत नहीं है, हम कितने कठोर हिंदू हैं जिस स्कूल में आप पढ़ते हो वहां हम पर हेडमास्टर हैं. संजय राउत ने कहा कि इस देश से घुसपैठियों को बाहर निकलाना चाहिए, पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों का हनन हुआ है. जिन लाखों-करोड़ों को यहां पर ला रहे हैं, तो क्या उन्हें वोटिंग का हक मिलेगा अगर इन्हें 20-25 साल वोटिंग का हक नहीं मिलता है तो बैलेंस रहेगा.
3:04 PM (4 वर्ष पहले)

AIADMK ने बिल का किया समर्थन

Posted by :- Mohit Grover
AIADMK ने इस बिल का समर्थन किया. विजिला सत्यानंत ने कहा कि जयललिता ने श्रीलंका से आए तमिलों को दोहरी नागरिकता देने की बात कही थी, वह शुरुआत से ही उनके हक की लड़ाई लड़ रही थीं. यही कारण है कि हमारी पार्टी इस बिल का समर्थन कर रही है.
2:52 PM (4 वर्ष पहले)

सुप्रीम कोर्ट में गिर जाएगा ये कानून: पी. चिदंबरम

Posted by :- Mohit Grover
कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने कहा कि सरकार जो बिल ला रही है, ये पूरी तरह से गैर-संवैधानिक है. हमारी जिम्मेदारी बनती है कि वही पास करें जो सही हो, अगर गैर-संवैधानिक बिल को हम पास करते हैं तो बाद में सुप्रीम कोर्ट इस बिल का भविष्य तय करेगी. पी. चिदंबरम बोले कि मुझे पूरा विश्वास है कि ये बिल अदालत में नहीं टिकेगा. पी. चिदंबरम ने कहा कि ये बिल आर्टिकल 14 की बातों का उल्लंघन करता है, जिसमें समानता का अधिकार शामिल है. इसमें जो कानूनी कमियां हैं, उसका जवाब कौन देगा और जिम्मेदारी कौन लेगा. अगर कानून मंत्रालय ने इस बिल की सलाह दी है तो गृह मंत्री को कागज रखने चाहिए, जिसने भी इस बिल की सलाह दी है उसे संसद में लाना चाहिए. 1. आपने तीन देशों को ही क्यों चुना, बाकी को क्यों छोड़ा? 2. आपने 6 धर्मों को ही क्यों चुना? 3. सिर्फ ईसाई को क्यों शामिल किया. 4. भूटान के ईसाई, श्रीलंका के हिंदुओं को क्यों बाहर रखा.
2:43 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
Advertisement
2:39 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
BPF के बिश्वजीत दैमारी ने कहा कि ये बिल कई तरह की शंकाएं पैदा करता है, अगर ये आया तो काफी कुछ बर्बाद हो जाएगा. लेकिन गृह मंत्री ने जो आश्वासन दिया है, हम चाहते हैं कि उसे पूरा किया जाए. पूर्वोत्तर के स्थानीय लोगों के लिए 80 फीसदी से अधिक हक रखा जाएगा.
2:36 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
मनोनीत सांसद स्वपन दास गुप्ता ने कहा कि सभी को शरणार्थी और घुसपैठियों में अंतर करना होगा, सिर्फ अफवाह फैलाना ठीक नहीं होगा. ये बिल कुछ गलत नहीं करता है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय नियमों का पालन करता है. ये बिल बांग्लादेश से आए बंगाली हिंदुओं को उनका अधिकार देता है.
2:26 PM (4 वर्ष पहले)

DMK, CPI (M) ने किया विरोध

Posted by :- Mohit Grover
राज्यसभा में डीएमके, TRS और सीपीआई (एम) ने इस बिल के विरोध में वक्तव्य दिया. सीपीआई (एम) नेता रंगराजन ने कहा कि श्रीलंका से जो तमिल माइग्रेंट आए वो 35 साल से नागरिकता के लिए भटक रहे हैं, लेकिन किसी ने उनके बारे में नहीं सोचा. जबकि AIADMK ने इस बिल का समर्थन किया है.
2:05 PM (4 वर्ष पहले)

JDU ने किया बिल के पेश होने का समर्थन

Posted by :- Mohit Grover
जद (यू) सांसद रामचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि इस बिल को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है. इस बिल में संविधान का उल्लंघन नहीं हुआ है, ना ही आर्टिकल 14 का उल्लंघन हुआ है. जदयू ने राज्यसभा में इस बिल का समर्थन किया है. जदयू सांसद बोले कि हमारा देश रिपब्लिक है, यहां के नागरिकों को समान अधिकार है. हमारे देश में CJI, राष्ट्रपति भी अल्पसंख्यक समाज से हुए हैं लेकिन क्या पड़ोसी मुल्क में ऐसा हुआ क्या. यहां NRC की बात हो रही है लेकिन C के आगे D भी होता है, हमारे लिए D का मतलब डेवलेपमेंट है. JDU सांसद ने कहा कि यूपीए से ज्यादा एनडीए की सरकार ने मदरसे बनाए, हमारी सरकार वेतन आयोग को आगे बढ़ा रही है. पहले की सरकारों से ज्यादा आज मदरसों का बजट किया गया है, बिहार में आज जाति-धर्म के नाम पर भेदभाव नहीं हुआ.
Advertisement
1:52 PM (4 वर्ष पहले)

सपा सांसद का सरकार पर वार

Posted by :- Mohit Grover
समाजवादी पार्टी के सांसद जावेद अली बोले कि अगर सदन में किसी विशेष समुदाय के नाम लेने पर आपत्ति हो सकती है, लेकिन ये जो बिल आया है वो इसका उल्लंघन करता है. भारत का संविधान किसी धर्म विशेष के लिए नहीं है, ऐसे में जो भी इस देश को किसी एक धर्म का राष्ट्र बनाना चाहता है तो उसका खंडन होना चाहिए.
1:40 PM (4 वर्ष पहले)

मोदी-शाह पर डेरेक ओ ब्रायन का वार...

Posted by :- Mohit Grover
डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि जिन्ना की कब्र पर गोल्डन अक्षरों में इस बिल के बारे में लिखा जाएगा, यहां पर इसके बारे में नहीं लिखा जाएगा. डेरेक ओब्रायन बोले कि इस बिल को बस दोबारा पैकेजिंग किया जा रहा है. बंगाल के बारे में बात करने से पहले वहां पर आइए, हम भी ढोकला खाते हैं लेकिन आपको बंगाल को समझने की जरूरत है.डेरेक ओ ब्रायन ने इस दौरान अपना किस्सा सुनाया, उन्होंने कहा कि मेरे दादा क्रिश्चियन थे, जिन्होंने बंगाली महिला से शादी की थी. मेरे दादा और उनके छोटे भाई भारत में रहे, एक भाई पाकिस्तान चले गए. पाकिस्तान में जो ओब्रायन गए उन्होंने या तो देश छोड़ा या धर्म परिवर्तन कर लिया, लेकिन आज भारत में ओब्रायन अभी भी हैं जो यहां की खूबी है.
1:26 PM (4 वर्ष पहले)

सुप्रीम कोर्ट में भी होगा बिल पर संग्राम

Posted by :- Mohit Grover
राज्यसभा में टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि इस बिल पर संसद में संग्राम होगा लेकिन उसके बाद ये बिल सुप्रीम कोर्ट में भी जाएगा. उन्होंने इस दौरान कहा कि ये बिल भारत विरोधी, बंगाल विरोधी है. डेरेक ओ ब्रायन बोले कि बीजेपी की नींव तीन बातों पर है सिर्फ झूठ, झांसा और जुमला. आप घुसपैठियों पर अधिकार छीनने का आरोप लगाते हैं लेकिन आपकी सरकार ने 2 करोड़ लोगों का रोजगार छीन लिया. जो देश में है, उनका आप ध्यान रख नहीं सकते हैं और बाहरी लोगों की बात कर रहे हैं. एजेंसियों के जो आंकड़े हैं उनके अनुसार सिर्फ 31 हजार की शरणार्थी हैं, इसपर अमित शाह ने उन्हें टोका तो डेरेके ओ ब्रायन ने कहा कि मैं सही होऊंगा, इसलिए गृह मंत्री टोक रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने नोटबंदी, अर्थव्यवस्था, कश्मीर की बात की लेकिन हर बार सरकार ने वादा तोड़ा है. सरकार को वादा तोड़ने में महारत हासिल है.
1:26 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
राज्यसभा में लंच को रद्द कर दिया गया है, बिल पर चर्चा जारी है.
1:13 PM (4 वर्ष पहले)

जेपी नड्डा- राजनीति छोड़, देशहित के बारे में सोचे कांग्रेस

Posted by :- Mohit Grover
जेपी नड्डा बोले कि आजादी के बाद पाकिस्तान में लगातार अल्पसंख्यकों की संख्या घटी है जबकि भारत में अल्पसंख्यकों की संख्या बढ़ी है. उन्होंने कहा कि कई बार कुछ लोग समझना नहीं चाहते हैं, विपक्ष ऐसा ही कर रहा है. आर्टिकल 14 को बार-बार उठाया जा रहा है, जो कि गलत तर्क है. कांग्रेस पार्टी को राजनीति नहीं बल्कि देशहित के बारे में सोचना चाहिए. आज देश के कई हिस्सों में ऐसे शरणार्थी हैं, जो पढ़ाई कर चुके हैं लेकिन नागरिकता की वजह से उन्हें नौकरी नहीं मिल रही है.जेपी नड्डा ने कहा कि मनमोहन सिंह की बात आप मानतें है, 18 दिसंबर 2003 में मनमोहन सिंह ने राज्यसभा में बयान दिया था. मनमोहन सिंह तब अफगानिस्तान, बांग्लादेश, पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ अत्याचार हो रहा है. हम मनमोहन सिंह की बात ही मान रहे हैं, जो आप नहीं कर पाए.
Advertisement
1:06 PM (4 वर्ष पहले)

जेपी नड्डा का आनंद शर्मा पर पलटवार...

Posted by :- Mohit Grover
भाजपा सांसद जेपी नड्डा ने कहा कि आज इस बिल से लाखों लोगों को सम्मान मिलेगा. आनंद शर्मा का भाषण विद्युतापूर्ण था, जब वकीलों के पास तथ्य की कमी होती है तो उसका मूल से संबंध कम होता है. उनके भाषण में आवाज बहुत लेकिन तथ्य कम. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान-पाकिस्तान-बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ प्रताड़ना हुई, धर्म के आधार पर देश का विभाजन हुआ. जेपी नड्डा बोले कि तब भारत में हिंदू बहुसंख्यक थे और पाकिस्तान में मुस्लिम, इस बात को मान लीजिए. भारत में मुसलमानों को बराबरी का अधिकार मिला है, लेकिन पाकिस्तान-अफगानिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ बराबरी नहीं हुई.
12:54 PM (4 वर्ष पहले)

आज सरदार पटेल पीएम मोदी से नाराज होंगे

Posted by :- Mohit Grover
आनंद शर्मा ने कहा कि असम में आज बच्चे सड़क पर क्यों हैं, जो डिटेंशन सेंटर बनाया गया है तो वहां पर सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को भेजना चाहिए. किसी राजनीतिक दल का घोषणापत्र देश का संविधान नहीं हो सकता है. असम में आज लोग जल रहे हैं, उनके मन में असुरक्षा है लेकिन आप पूरे देश में NRC लाने की बात कह रहे हैं. आनंद शर्मा ने बोले कि गांधी-पटेल का नाम लेने से कुछ नहीं होगा, अगर सरदार पटेल पीएम मोदी से मिलते तो बहुत नाराज होते..गांधी का चश्मा सिर्फ विज्ञापन के लिए नहीं है.
12:47 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
कांग्रेस नेता ने कहा कि अभी तक 9 संशोधन आए, गोवा, दमन-दीव, पुड्डूचेरी, युंगाडा, श्रीलंका, केन्या से आए लोगों को भारत की नागरिकता दी गई. 6 साल देश के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी थे, क्या उनपर भी सवाल खड़ा करेंगे. नागरिकता देते वक्त संसद ने धर्म को आधार नहीं बनाया, ये बिल आर्टिकल 14 का उल्लंघन है.आनंद शर्मा ने कहा कि आपका ये बिल संविधान की परीक्षा में फेल होता है. भारत ने सदियों से लोगों को शरण दी है, यहूदी-पारसी-ईसाई सभी को भारत ने शरण दी थी. कांग्रेस नेता ने इस दौरान 9/11 का जिक्र किया, लेकिन 126 साल में 9/11 पर चार घटनाएं हुई हैं. महात्मा गांधी का सत्याग्रह भी 9/11 को शुरू हुआ था. 9 सितंबर को ही स्वामी विवेकानंद ने भाषण दिया था, उन्होंने कहा था कि मैं ऐसे देश से संबंध रखता हूं जो हर धर्म के लोगों को शरण देता है.
12:38 PM (4 वर्ष पहले)

संविधान निर्माताओं पर सवाल उठाता है बिल

Posted by :- Mohit Grover
आनंद शर्मा बोले कि ये बिल संविधान निर्माताओं पर सवाल उठाता है, क्या उन्हें इसके बारे में समझ नहीं थी. भारत के संविधान में किसी के साथ भेदभाव नहीं हुआ, बंटवारे के बाद जो लोग यहां पर आए उन्हें सम्मान मिला है. पाकिस्तान से आए दो नेता प्रधानमंत्री भी बने हैं.कांग्रेस नेता बोले कि टू नेशन थ्योरी कांग्रेस पार्टी ने नहीं दी थी, वो सावरकर ने हिंदू महासभा की बैठक में दी थी. आनंद शर्मा ने कहा कि गृह मंत्री ने बंटवारे का आरोप उन कांग्रेसी नेताओं पर लगाया जिन्होंने जेल में वक्त गुजारा, ये राजनीति बंद होनी चाहिए. आनंद शर्मा बोले कि कांग्रेस ने टू नेशन थ्योरी का विरोध किया था, उसे बैन भी कर दिया गया था. हिंदू महासभा, मुस्लिम लीग ने दो देशों की थ्योरी का समर्थन दिया, हिंदुस्तान का बंटवारा अंग्रेजों की वजह से हुआ कांग्रेस नहीं. नया इतिहास मत लीखिए.
12:33 PM (4 वर्ष पहले)

आनंद शर्मा का वार...

Posted by :- Mohit Grover
कांग्रेस की ओर से आनंद शर्मा ने कहा कि पहले और अब के बिल में काफी अंतर है, सबसे बात करने का जो दावा किया जा रहा है उससे मैं सहमत नहीं हूं. इतिहास इसको कैसे देखेगा, उसे वक्त बताएगा. कांग्रेस नेता बोले कि इस बिल को लेकर जल्दबाजी क्यों हो रही है, संसदीय कमेटी के पास इसे भेजा जाता और तब लाया जाता.आनंद शर्मा ने कहा कि 72 साल में ऐसा पहली बार हुआ है, ये विरोध के लायक ही है. ये बिल संवैधानिक, नैतिक आधार पर गलत है, ये बिल प्रस्तावना के खिलाफ है. ये बिल लोगों को बांटने वाला है. हिंदुस्तान की आजादी के बाद देश का बंटवारा हुआ था, तब संविधान सभा ने नागरिकता पर व्यापक चर्चा हुई थी. बंटवारे की पीड़ा पूरे देश को थी, जिन्होंने इसपर चर्चा की उन्हें इसके बारे में पता था.
Advertisement
12:09 PM (4 वर्ष पहले)

राज्यसभा में बिल पर चर्चा शुरू, शाह बोले- करोड़ों लोगों को फायदा मिलेगा

Posted by :- Mohit Grover
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में कहा कि इस सदन के सामने एक ऐतिहासिक बिल लेकर आया हूं, इस बिल के जो प्रावधान हैं उससे लाखों-करोड़ों लोगों को फायदा होगा. अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश में जो अल्पसंख्यक रहते थे, उनके अधिकारों की सुरक्षा नहीं होती थी उन्हें वहां पर समानता का अधिकार नहीं मिला था.जो अल्पसंख्यक धार्मिक प्रताड़ना के कारण भारत में आए, उन्हें यहां पर सुविधा नहीं मिली. पाकिस्तान में पहले 20 फीसदी अल्पसंख्यक थे, लेकिन आज 3 फीसदी ही बचे हैं. इस बिल के जरिए हिंदू, जैन, सिख, बौद्ध, ईसाई, पारसी शरणार्थियों को रियातत मिलेगी.
12:03 PM (4 वर्ष पहले)

अमित शाह ने पेश किया बिल...

Posted by :- Mohit Grover
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल को पेश कर दिया है, अब इस बिल पर ऊपरी सदन में चर्चा शुरू होगी.
11:54 AM (4 वर्ष पहले)

चार सांसद नहीं रहेंगे उपस्थित

Posted by :- Mohit Grover
राज्यसभा में आज कार्यवाही के दौरान चार सांसद उपस्थित नहीं रहेंगे. इन सभी सांसदों ने खराब स्वास्थ्य का हवाला दिया है, इनमें माजिद मेनन, वीरेंद्र कुमार, अनिल बलूनी, अमर सिंह शामिल हैं.
11:39 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
नागरिकता बिल पेश होने से पहले पूर्वोत्तर में प्रदर्शन तेज हो गया है. असम के दिब्रूगढ़ में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात है.
11:19 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
Advertisement
11:11 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है, दोपहर 12 बजे से नागरिकता संशोधन बिल पर चर्चा शुरू होगी.
11:09 AM (4 वर्ष पहले)

BJP की ओर से दस नेता लेंगे हिस्सा

Posted by :- Mohit Grover
राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल पर बहस के दौरान बीजेपी की ओर से जेपी नड्डा, भूपेंद्र यादव, विनय सहस्त्रबुद्धे बोलेंगे. बीजेपी की ओर से कुल 10 वक्ता बहस में हिस्सा लेंगे.
10:18 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर नागरिकता संशोधन बिल का विरोध किया है. राहुल ने लिखा कि CAB कानून नॉर्थ ईस्ट पर क्रिमिनल अटैक है, जो उनकी जीवनशैली पर भी वार करता है.
9:36 AM (4 वर्ष पहले)

भाजपा पर अखिलेश यादव का हमला

Posted by :- Mohit Grover
9:34 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
राज्यसभा में मोदी सरकार के लिए नागरिकता संशोधन बिल को पास कराने की राह आसान हो गई है. टीडीपी, YSR कांग्रेस इस बिल के समर्थन में रहेंगी, जबकि टीआरएस इस बिल का विरोध करेगी.
Advertisement
9:27 AM (4 वर्ष पहले)

दोपहर 12 बजे शुरू होगी बहस

Posted by :- Mohit Grover
राज्यसभा में आज प्रश्नकाल नहीं होगा, नागरिकता संशोधन बिल पर दोपहर 12 बजे से ही बहस शुरू हो जाएगी.
9:24 AM (4 वर्ष पहले)

विपक्ष की ओर से ये नेता रखेंगे बात..

Posted by :- Mohit Grover
राज्यसभा में आज नागरिकता संशोधन बिल पर चर्चा होनी है. विपक्ष की ओर से कई नेता इसमें चर्चा लेंगे. चर्चा के दौरान आज ये नेता अपनी बात रखेंगे...
कांग्रेस: कपिल सिब्बल, आनंद शर्मा
टीएमसी: डेरेक ओ ब्रायन
डीएमके: तिरुची सिवा
बसपा: सतीश मिश्रा
सपा: जावेद अली खान
आप: संजय सिंह
NCP: प्रफुल पटेल
राजद: मनोज झा

8:56 AM (4 वर्ष पहले)

राजस्थान में कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

Posted by :- Mohit Grover
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट आज जयपुर में नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. कांग्रेस पार्टी आज जयपुर गांधी सर्किल के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे.
7:49 AM (4 वर्ष पहले)

राज्यसभा में क्या कहता है गणित?

Posted by :- Mohit Grover
राज्यसभा में इस वक्त कुल 240 सदस्य हैं, ऐसे में बहुमत के लिए 121 का आंकड़ा चाहिए. बीजेपी सूत्रों का कहना है कि उनके पास 124-130 वोट हैं, वहीं विपक्ष के पास 90-93 वोट हो सकते हैं. बीजेपी के पास अकेले दम पर 83 का आंकड़ा है, जबकि उसे AIADMK (11), JDU (6), SAD (3) का समर्थन प्राप्त है. इन पार्टियों के अलावा BJD (7), YSRCP (2), TDP (2) भी बिल के समर्थन में आ सकते हैं.
7:49 AM (4 वर्ष पहले)

शिवसेना, जदयू पर रहेगी नजर

Posted by :- Mohit Grover
एनडीए से अलग होने वाली शिवसेना ने इस बिल का लोकसभा में समर्थन किया. लेकिन राज्यसभा को लेकर पार्टी ने अपना रुख बदल दिया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ऐलान किया है कि शिवसेना राज्यसभा में बिल का विरोध करेगी, जबतक उनके सवालों का जवाब नहीं मिलता है. शिवसेना की मांग है कि जिन लोगों को नागरिकता दी जाएगी, उन्हें वोटिंग का अधिकार ना मिले.

शिवसेना के अलावा जदयू के रुख पर भी हर किसी की नजर है, लोकसभा में पार्टी ने बिल का समर्थन किया है लेकिन इसको लेकर पार्टी के अंदर ही अलग विचार हैं. ऐसे में पार्टी का रुख कैसे रहता है, इस पर हर किसी की नज़र रहेगी.
Advertisement
7:49 AM (4 वर्ष पहले)

राज्यसभा में आज पेश होगा बिल

Posted by :- Mohit Grover
नागरिकता संशोधन बिल को आज ऊपरी सदन में पेश किया जाएगा. लोकसभा से बिल पहले ही पास हो गया है. इस बिल पर चर्चा के लिए 6 घंटे का वक्त रखा गया है, जो कि दोपहर 2 बजे से शुरू होगी. इससे पहले लोकसभा में भी बिल 7 घंटे की चर्चा के बाद ही पास हुआ था. भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस समेत कई पार्टियों ने अपने सांसदों के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है.

7:49 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
नागरिकता संशोधन बिल लोकसभा से पास हो गया है और आज इसे ऊपरी सदन राज्यसभा में पेश किया जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज इस बिल को पेश करेंगे और दोपहर 2 बजे से बिल पर चर्चा शुरू होगी. विपक्ष इस बिल का लगातार विरोध कर रहा है और संविधान विरोधी बता रहा है. इस बिल के खिलाफ असम समेत पूर्वोत्तर के कई राज्यों में प्रदर्शन हो रहा है.
Advertisement
Advertisement