IND vs WI: शिखर धवन वनडे टीम से बाहर, कर्नाटक के खिलाड़ी को मिला डेब्यू का मौका
Advertisement

IND vs WI: शिखर धवन वनडे टीम से बाहर, कर्नाटक के खिलाड़ी को मिला डेब्यू का मौका

India vs West Indies: शिखर धवन चोट के कारण वनडे टीम से बाहर हो गए हैं. वे टी20 टीम से भी चोट के कारण बाहर हुए थे. 

शिखर धवन को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान चोट लगी थी. (फोटो: ANI)

मुंबई: वेस्टइंडीज के खिलाफ क्रिकेट सीरीज खेल रही भारतीय टीम (Team India) को बड़ा झटका लगा है. स्टार ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) चोट के कारण वनडे टीम से भी बाहर हो गए हैं. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को यह जानकारी दी. शिखर धवन इससे पहले टी20 टीम से भी बाहर हो चुके हैं. भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच वनडे सीरीज 15 अक्टूबर से शुरू होगी. दोनों टीमें इससे पहले बुधवार को तीसरे टी20 में आमने-सामने होंगी. 

बीसीसीआई (BCCI) के मुताबिक ‘बोर्ड की मेडिकल टीम ने शिखर धवन के चोट की समीक्षा की है. हालांकि, उनका टांका निकाल दिया गया है. वे तेजी से फिट भी हो रहे हैं. लेकिन वे अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं. इसलिए उनकी जगह मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को वनडे टीम में शामिल किया गया है.’ 26 साल के मयंक अग्रवाल भारत के लिए नौ टेस्ट मैच खेल चुके हैं. लेकिन उन्हें अब तक वनडे और टी20 मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. अब शिखर धवन के चोटिल होने से उन्हें वनडे क्रिकेट में भी डेब्यू करने का मौका मिल गया है. 

यह भी पढ़ें: मुंबई टी20: सीरीज जीतने उतरेंगे भारत-विंडीज, प्लेइंग XI में बदलाव कर सकती है टीम इंडिया

बीसीसीआई ने जब वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज की घोषणा की थी, तब शिखर धवन दोनों ही टीमों शामिल थे. लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले ही धवन को घुटने में चोट लग गई. उन्हें यह चोट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान लगी थी. इसके बाद टी20 सीरीज में उनकी जगह संजू सैमसन को शामिल किया गया था. हालांकि, उन्हें शुरुआती दो टी20 मैच में मौका नहीं मिला. भारत और वेस्टइंडीज की टीमें बुधवार को तीसरा टी20 मैच खेलेंगी. अब यह देखना है कि सैमसन को इस बार मौका मिलता है कि नहीं. 

भारतीय वनडे टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार. 

Trending news