nation
  • text

PRESENTS

sponser-logo

कर्नाटक उपचुनाव: हार के बाद सिद्धारमैया ने नेता विपक्ष के पद से दिया इस्तीफा

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / राष्ट्र / कर्नाटक उपचुनाव: हार के बाद सिद्धारमैया ने नेता विपक्ष के पद से दिया इस्तीफा

कर्नाटक उपचुनाव: हार के बाद सिद्धारमैया ने नेता विपक्ष के पद से दिया इस्तीफा

सिद्धारमैया ने सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया है.
सिद्धारमैया ने सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया है.

महाराष्ट्र (Maharashtra) में सरकार न बना पाने के बाद कर्नाटक (Karnataka) में भाजपा (BJP) का 12 सीटों पर अच्छा प्रदर्शन ...अधिक पढ़ें

    बेंगलुरु. कर्नाटक उपचुनाव (Karnataka Bypoll) में बीजेपी (BJP) के सामने कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद सिद्धारमैया (Siddaramaiah) ने विपक्ष के नेता के पद से इस्तीफा दे दिया है. इतना ही नहीं सिद्धारमैया ने पार्टी के विधायक दल के नेता के पद से भी इस्तीफा दे दिया है. उनके अलावा कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (KPCC) के अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव ने भी इस्तीफा दे दिया है. इन नेताओं ने ऐसा कर्नाटक में सत्तारूढ़ भाजपा के उपचुनावों में 12 सीटें जीतकर विधानसभा में सोमवार को बहुमत हासिल कर लेने के बाद किया है.

    उपचुनाव के इन नतीजों के बाद कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) ने कहा कि हम हार स्‍वीकार कर रहे हैं. हमें जनादेश से सहमत होना ही होगा. शिवकुमार ने कहा कि जनता ने दलबदलुओं को स्‍वीकार कर लिया है. बता दें कि जुलाई में कर्नाटक के 17 विधायकों ने इस्‍तीफा दे दिया था. इनमें 15 सीटों के लिए उपचुनाव कराया गया.

    येडियुरप्पा बोले- जनता को देंगे स्थिर सरकार
    वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा (BS Yediyurappa) ने कहा कि वह अपने बाकी के साढ़े तीन साल के कार्यकाल के लिए स्थिर और विकासोन्मुख सरकार देंगे. उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘मतदाताओं ने अपना फैसला दे दिया और नतीजे आ चुके हैं. अब हमें राज्य के विकास पर ध्यान केंद्रित करना है. मैं अपने मंत्रियों और विधायकों की मदद से अगले तीन साल के लिए सुशासन दूंगा.’’ उन्होंने अपना कार्यकाल निर्बाध रूप से पूरा करने के लिए विपक्ष का समर्थन मांगा.

    येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘विपक्ष लोगों के बीच भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहा है. मैं उनसे अपील करता हूं कि कम से कम अब से अपना पूरा समर्थन हमें दें. हमने विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य करार दिये गए सभी विधायकों को आश्वासन दिया था कि उन्हें मंत्री बनाया जाएगा.’’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘इसलिए उनसे वादाखिलाफी करने का कोई सवाल ही नहीं है. हम उन्हें मंत्री बनाएंगे.’’

    'जो लोग संविधान के खिलाफ गए, लोग उन्हें देंगे सजा'
    अपने इस्तीफे का प्रस्ताव करते हुए कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (KPCC) के अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव ने भी अपना इस्तीफा सौंप दिया है. उन्होंने इस्तीफा देते हुए कहा, "हम आशा करते हैं कि लोग उन्हें सजा देंगे जो लोग संविधान के खिलाफ गए. इस तरह के जनादेश को हतोत्साहित किया जाना चाहिए क्योंकि यह गलत तरह की मिसाल पेश करता है."

    ये भी पढ़ें-

    OPINION: क्या कर्नाटक के नतीजों से बदलेगी देश की राजनीति?
    KARNATAKA ANALYSIS: काम आया अयोग्य MLA को चुनावी मैदान में उतारना

    Tags: Congress, DK Shivakumar, Karnataka, Siddaramaiah