आगरा आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को अब ताजमहल के दीदार में कोई परेशानी नहीं होगी। वह जब चाहे इसका दीदार ताजमहल के बाहर बनाए गए प्वाइंटों से कर सकते हैं। आगरा विकास प्राधिकरण ने ताज के पीछे स्थित महताब बाग के पास ‘दृश्य स्थल’ (व्यू प्वाइंट) को बेहतर गया किया है। इस ‘दृश्य स्थल’ के तहत अब पर्यटक सामान्य दिनों में दोपहर 12 बजे से शाम सात बजे तक ताजमहल का दीदार कर सकते हैं। जिसके तहत भारतीयों को शुक्रवार (06 दिसंबर) से 200 रुपए और विदेशियों को 500 रुपए का टिकट लेना पड़ेगा जबकि पहले यह 20 रुपए था।

ताजमहल की खुबसुरती को और निखारने की कोशिशः इस संबंध में आगरा विकास प्राधिकरण के सचिव आर के त्रिपाठी के अनुसार, ताजमहल को हर कोने से निहारने के लिए उसके बाहरी ओर आसपास कई बिंदु हैं जिन्हें आगरा विकास प्राधिकरण विकसित कर रहा है। जहां सजाने का काम कराए जा रहे हैं। इन्हीं स्थलों के तहत महताब बाग के पास दृश्य स्थल को और भी बेहतर तरीके से तैयार किया गया है, जिसमें 35 लाख रुपए खर्च आया है। इससे नए व्यू प्वाइंट से उम्मीद है कि सैलानियों की संख्या में बढ़त होगी।

Hindi News Today, 07 December 2019 LIVE Updates: बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

चांदनी रात या पूर्णिमा में भी रात 12 बजे तक देख पांएगे ताजः इसके साथ चांदनी रात में या पूर्णिमा को ताज निहारने के लिए भी रात के दर्शन के लिए इसका दीदार शाम सात बजे से रात 12 बजे तक पर्यटक 50-50 के समूह में कर सकेंगे। बता दें कि महताब बाग से चांदनी रात में ताज के दीदार के लिए भारतीयों को 200 रुपए और विदेशियों को 500 रुपए का शुल्क चुकाना होगा। यह रात्रि दर्शन पर्यटक 50-50 के समूह में मात्र आधा घण्टा ही प्लेटफार्म से कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि 12 साल से कम उम्र के बालक-बालिकाओं का कोई टिकट नहीं लगेगा।

ताजमहल पर फातेहा पढ़ने का वीडियो हुआ था वायरलः बता दें कि कुछ दिन पहले ताजमहल में फातेहा पढ़ने का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद से सुरक्षा बलों में हड़कंप मच गया था। वीडियो के वायरल होने के बाद जांच का आदेश दे दिया गया था। गौरतलब है कि ताजमहल में इस तरह की गतिविधियों के करने पर पाबंदी है।